कारोबार

प्रांतीय युवा अग्रवाल सभा में उदित प्रदेश उपाध्यक्ष
16-Mar-2021 5:50 PM
प्रांतीय युवा अग्रवाल सभा में उदित प्रदेश उपाध्यक्ष

रायपुर, 16 मार्च। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल सभा की युवा कार्यकारिणी की घोषणा प्रांतीय बैठक में की गई। बैठक में उदित अग्रवाल को युवा संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल सभा की प्रांतीय बैठक का आयोजन संगठन संरक्षक महेंद्र सेक्सरिया, जयदेव सिंघल और प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से संगठन की वार्षिक गतिविधियों को कोरोना के बाद गति देने और सामाजिक कार्यों को सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा की गई।

इस प्रांतीय बैठक में युवा संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष आशीष सेक्सरिया ने संरक्षक महेंद्र सेक्सरिया, जयदेव सिंघल और प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल की सहमति से अपनी प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए युवा समाजसेवी एवं समाज के कर्मठ कार्यकर्ता उदित अग्रवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। उदित अग्रवाल को राजधानी की कई सामाजिक संस्थाओं और समाज के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनकी नियुक्ति पर उन्हे बधाई प्रेषित की है।


अन्य पोस्ट