कारोबार

जय व्यापार पैनल का भिलाई, दुर्ग एवं राजनांदगांव दौरा, जुटी भीड़, मिला जोरदार समर्थन-दुग्गड़
08-Mar-2021 2:42 PM
 जय व्यापार पैनल का भिलाई, दुर्ग एवं राजनांदगांव दौरा, जुटी भीड़, मिला जोरदार समर्थन-दुग्गड़

रायपुर, 8 मार्च। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी, छ.ग. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपक बल्लेवार, विजय शर्मा चुनाव सह संचालक मगेलाल मालू, चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ  कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के परिपेक्ष्य में रविवार को जय व्यापार पैनल के प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी, महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम गोलछा सहित भिलाई उपाध्यक्ष प्रत्याशी महेश बंसल एवं मंत्री प्रत्याशी मनोज बक्तयानी ने भिलाई का दौरा कर कई व्यापारी मिलन समारोह में शामिल हुए एवं डोर टू डोर संपर्क किया। 

श्री दुग्गड़ ने बताया कि चरोदा, भिलाई 3, सर्कुलर मार्केट पावर हाउस, आकाशगंगा, सेक्टर 6 एवं रिसाली में आयोजित व्यापारी मिलन समारोह में बड़ी संख्या में व्यापारी साथी उपस्थित हुए और प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित सभी व्यापारियों ने जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन दिया और ऐलान किया कि दीया छाप पर मुहर लगाएंगे।

श्री पारवानी ने बताया कि भिलाई के हमारे साथियों ने हमेशा ही हमें अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया है। हमारे साथियों की ये विशाल भीड़ इस बात को साबित करती है जो सभी परिवर्तन चाहते हैं। सभी काम करने वाले प्रत्याशी को चेम्बर का नेतृत्व सौंपना चाहते हैं। श्री पारवानी ने कहा कि यह कोई राजनीतिक चुनाव नहीं है जहां हम मतदाताओं को प्रलोभन देकर वोट मांगे। यह चुनाव व्यापारिक संगठन का चुनाव है, जिसमें हमारी प्राथमिकता केवल व्यापारी हित है। हमने सदैव ही व्यापारी हित में कार्य करने का प्रयास किया है और सभी व्यापारी साथियों के सहयोग से इसमें सफल हुए हैं। 


अन्य पोस्ट