कारोबार

व्यापारी हित हमारे लिए सर्वोपरि-पारवानी, जय व्यापार पैनल का मनेंद्रगढ़ और बालोद दौरा
07-Mar-2021 1:10 PM
व्यापारी हित हमारे लिए सर्वोपरि-पारवानी, जय व्यापार पैनल का मनेंद्रगढ़ और बालोद दौरा

रायपुर, 7 मार्च। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी, छ.ग. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपक बल्लेवार, विजय शर्मा चुनाव सह संचालक मगेलाल मालू, चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 की प्रचार अभियान की कड़ी में जय व्यापार पैनल की टीम आज मनेंद्रगढ़ जिले में विभिन्न बैठकों में शामिल हुई। दौरे में पैनल से प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम गोलछा उपाध्यक्ष प्रत्याशी कमल केजरीवाल एवं मंत्री प्रत्याशी शैलेष जैन सहित चुनाव संचालक मंडल के सदस्य शामिल थे। 

श्री दुग्गड़ ने बताया कि जय व्यापार पैनल के संपर्क अभियान ने तेजी पकड़ ली है। जिसके तहत आज हमारी टीम ने मनेंद्रगढ़ में व्यापारियों से भेंट करते हुए जय व्यापार पैनल के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान मनेन्द्रगढ़ में जय व्यापार पैनल के चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन होटल विनय के ग्राउंउ फ्लोर में मनेन्द्रगढ़ में हुआ। उसके पश्चात् लगभग 200 व्यापारियों के साथ चुनाव प्रचार हेतु एक विशाल रैली निकाली गई। 

महामंत्री प्रत्याशी भसीन का बालोद दौरा

महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन ने बालोद जिला का दौरा किया। जिला प्रभारी ज्ञानचंद जैन, सहप्रभारी राकेश मल्होत्रा एवं शिवराज शर्मा उपस्थित थे। गुण्डरदेही, बालोद में बैठकों का आयोजन किया गया। स्थानीय व्यापारियों द्वारा भसीन व उनकी टीम का भव्य स्वागत किया गया एवं जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन देने का ऐलान किया गया। 

श्री भसीन ने उपस्थितजनों को बताया कि आप सभी के स्नेह और समर्थन से ही मैं चुनावी मैदान में उतरा हूं। आप सभी का यह समर्थन ही मेरी ताकत है और मैं विश्वास के साथ यह कह सकता कि हमारी जीत सुनिश्चित है। हम व्यापारी साथियों का हित चाहते हैं और सदैव व्यापारी हितों के लिए सक्रिय रहे हैं। प्रदेश के सभी व्यापारी साथियों ने हमें कार्य करते हुए देखा है और हमें अपना पूरा सहयोग दिया है। हमारी एकता का ही परिणाम है कि हमने कोरोनाकाल जैसे मुश्किल दौर में भी दबावमुक्त रहकर कार्य किया। 

श्री भसीन ने बताया कि इतना ही नहीं समय-समय पर व्यापार जगत के सामने आने वाली जटिल समस्याओं का भी डटकर सामना किया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बार बात हमारी मातृसंस्था की है, हमारे हजारों व्यापारी साथियों के भविष्य की है जो इस संस्था के सदस्य हैं। 

 


अन्य पोस्ट