कारोबार
रायपुर, 6 मार्च। अविनाश ग्रुप के प्रबंध संचालक आनंद सिंघानिया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह विशेष दिन अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं का सम्मान करने और उनकी उपलब्धियों का उत्सव मनाने का दिन है, इस महत्वपूर्ण दिवस पर अविनाश ग्रुप महिलाओं को विशेष उपहार देने जा रहा है । जिसके अंतर्गत महिलाओ के लिए शानदार ऑफर की पेशकश की है जिसमे महिलाओ द्वारा 1 मार्च से 8 मार्च अविनाश ग्रुप में प्रॉपर्टी खरीदने पर प्लॉटिग प्रोजेक्ट में एक्टीवा फ्री व अपार्टमेन्ट और बंगले की बुकिंग पर ए.सी. फ्री का ऑफर दिया जा रहा है।
श्री सिंघानिया ने बताया कि हर वर्ग के लिए, हर बजट के अनुसार शहर के हर दिशा में प्लॉट, फ्लैट व बंगलो उपलब्ध है, यह ऑफर रायपुर, नया रायपुर, भिलाई, कुम्हारी, जगदलपुर, बिलासपुर में अविनाश ग्रुप की सभी प्रॉपर्टीज के लिए उपलब्ध है। महिलाओं में अपरिमित शक्ति और क्षमताएं विद्यमान हैं। व्यवाहरिक जगत के सभी क्षेत्रों में उन्होने कीर्तिमान स्थापित किये हैं।
श्री सिंघानिया ने बताया कि अपने अदभुत साहस, अथक परिश्रम तथा दूरदर्शी बुद्धिमत्ता के आधार पर विश्वपटल पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं हैं। मानवीय संवेदना, करुणा, वात्सल्य जैसे भावो से परिपूर्ण अनेक नारियों ने युग निर्माण में अपना योगदान दिया है, वर्तमान दौर में महिलाएं खेल, सेना, शिक्षा, विज्ञान जैसे क्षेत्र में अपना पराक्रम दिखा रही है। साथ ही महिलाएं कॉर्पोरेट जगत में सामान योगदान दे रही है।


