कारोबार

फ्रूट, मार्बल, बंजारी मार्केट, रवि भवन एवं गोलबाजार के व्यापारियों का समर्थन-दुग्गड़
06-Mar-2021 1:55 PM
फ्रूट, मार्बल, बंजारी मार्केट, रवि भवन एवं गोलबाजार के व्यापारियों का समर्थन-दुग्गड़

रायपुर, 6 मार्च। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी, छ.ग. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपक बल्लेवार, विजय शर्मा चुनाव सह संचालक मगेलाल मालू, चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के प्रचार अभियान के तहत जय व्यापार पैनल की टीम डुमरतराई थोक सब्जी मार्केट पहुंची। 

श्री दुग्गड़ ने बताया कि पैनल से प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी, प्रदेश महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम गोलछा, रायपुर से प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंत्री प्रत्याशी सहित टीम के सदस्यों ने स्थानीय व्यापारियों से भेंट करते हुए चुनाव में उनका समर्थन मांगा। अमर पारवानी ने व्यापारियों से जय व्यापार पैनल की आगामी कार्ययोजना साझा की और समस्याएं जानी। स्थानीय व्यापारियों में भी जोरदार उत्साह दिखा। सभी ने स्वस्फूर्त होकर जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन देने का ऐलान किया। 

श्री दुग्गड़ ने बताया कि अमर पारवानी ने अपने चेम्बर अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान डुमरतराई में व्यवस्थापन कराया था जिसके कारण आज व्यापारियों को एक सर्वसुविधायुक्त स्थान मिल चुका है। स्वयं व्यापारी इस कार्य की सराहना करते हैं।  चुनाव के नजदीक आते हमारी जीत सुनिश्चित दिख रही है, प्रदेश के व्यापारियों का अभूतपूर्व समर्थन हमारे साथ है।  श्री पारवानी ने इस दौरान व्यापारी साथियों से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि हमने सदैव ही अपने साथियों के हित के लिए कार्य किया है। जिसमें सभी ने हमारा हमेशा ही सहयोग दिया जिसकी वजह से हम हमेशा बेहतर परिणाम लाने में सफल हो पाये। 


अन्य पोस्ट