कारोबार
रायपुर, 6 मार्च। सामाजिक संस्था रायपुर लेडिस सर्कल 90 की अध्यक्षा अंकिता अग्रवाल ने बताया कि समाज को कुछ देना सिर्फ दान करना नहीं बल्कि लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना होता है। रायपुर लेडिस सर्कल 90 का यह हमेशा से मानना रहा है और यह साल समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का रहा है। इसी कड़ी में हमने 16 जरूरतमंदों को 17 जयपुर पैर प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाया।
श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि लेडिस सर्कल को ऐसे कई मजबूर और बेसहारा लोगों की जानकारी मिली जिन्होंने या तो किसी हादसे में या फिर मधुमेह के चलते एक पैर खोया। एक महिला के तो दोनों ही पैर न रहने के वजह से वह भीख मांगने को मजबूर थी। उस महिला के साथ-साथ अन्य लोगों को जयपुर पैर प्रदान किए गए। महिला का मानना है कि अब वह फिर से काम कर सकेंगी। नए पैर के साथ थोड़ा समय लगेगा लेकिन उन सभी को एक मौका मिला है।
श्रीमती अग्रवाल ने यह भी बताया कि लेडिस सर्कल सदस्यों को यह उम्मीद है कि जयपुर पैर पाने वाले सभी के जीवन में किसी न किसी तरह का सकारात्मक बदलाव आएगा और वे इस मौके का उपयोग कर कुछ करने में सक्षम बन पाएंगे। यह प्रोजेक्ट कुल 34 हजार लागत का है। जिसमें 10 हजार का ग्रांट मिला और सदस्यों ने 24 हजार दान किए। इस प्रोजेक्ट से 16 लोगों को फायदा मिला।


