कारोबार
रायपुर, 30 जनवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी के नेतृत्व में आज रायपुर प्रेस क्लब चुनाव 2026 में विजयी हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का गर्मजोशी से सम्मान किया गया। चेम्बर कार्यालय में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में पत्रकारिता जगत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शॉल, श्रीफल और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र के चैथे स्तंभ पत्रकारिता की मजबूती के लिए आप सभी का चयन हर्ष का विषय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नई टीम के नेतृत्व में पत्रकारिता को एक नई और सकारात्मक दिशा प्राप्त होगी। चेम्बर परिवार ने सभी पदाधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य और सफल कार्यकाल की मंगलकामना की।
श्री थौरानी ने बताया कि चेम्बर की ओर से प्रेस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री मोहन तिवारी, उपाध्यक्ष श्री दिलीप साहू, महासचिव श्री गौरव शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश यदु तथा संयुक्त सचिव श्री भूपेन्द्र जांगड़े एवं सुश्री निवेदिता साहू का अभिनंदन किया गया। सतीश थौरानी ने इस अवसर पर विशेष रूप से जोर देते हुए कहा, आज के दौर में सच्चाई को निडरता के साथ प्रिंट और डिजिटल मीडिया के माध्यम से जनता के सामने लाना आवश्यक है। हम सब छत्तीसगढिय़ा हैं और हमारा सामूहिक उत्तरदायित्व है कि हम अपने प्रदेश के विकास और पारदर्शिता के लिए मिलकर कार्य करें।
श्री थौरानी ने बताया कि सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री मोहन तिवारी ने कहा कि मैं इस सम्मान से अभिभूत हूँ। होली के उत्सव को यादगार बनाने के लिए वर्षों पुरानी नॉनसेंस टाइम की परंपरा जारी रहेगी। इस पत्रिका का भव्य विमोचन प्रेस क्लब में किया जाएगा।
श्री थौरानी ने बताया कि सम्मान समारोह के दौरान व्यापार जगत और मीडिया के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी चर्चा हुई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने इस सम्मान के लिए छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का आभार व्यक्त किया और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, सलाहकार अमर गिदवानी, कार्यकारी अध्यक्ष- राधाकिशन सुंदरानी, राजेश वासवानी एवं अन्य मौजूद थे।


