कारोबार
रायपुर, 30 जनवरी। रामसागरपारा स्थित सिंधी इंग्लिश विद्यालय ने बताया कि 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ दिखाई दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के रूप में अनेक आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं। इन झांकियों के माध्यम से बच्चों ने देश के महान वीरों के बलिदान, साहस और देशप्रेम को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सराहा।
विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस अनिता रामनानी ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा देश के शहीदों की प्रेरणादायक गाथाएं सुनाईं। उनके प्रेरक शब्दों से बच्चों में देशभक्ति की भावना और अधिक प्रबल हुई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। पूरे आयोजन ने विद्यार्थियों में राष्ट्रीय गौरव, एकता और देशप्रेम की भावना को सुदृढ़ किया।


