कारोबार

राडा ऑटो एक्सपो-26 में कई कंपनियों के ऑफर सिर्फ दो दिन और, अब तक बिके 18 हजार वाहन
30-Jan-2026 3:25 PM
राडा ऑटो एक्सपो-26 में कई कंपनियों के ऑफर सिर्फ दो दिन और, अब तक बिके 18 हजार वाहन

रायपुर, 30 जनवरी। राडा के अध्यक्ष श्री रविंद्र भसीन, उपाध्यक्ष श्री कैलाश खेमानी, सचिव श्री विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री मुकेश सिंघानिया, कैट के नेशनल वाइस चेयरमैन और राडा के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री अमर पारवानी, फाडा के रिसर्च एंड एकेडमी के नेशनल चेयरमैन श्री मनीष राज सिंघानिया, फाडा के पूर्व स्टेट चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल, श्री जयेश पिथालिया, श्री शशांक शाह, फाडा के स्टेट चेयरमैन श्री विवेक गर्ग ने बताया कि रायपुर के श्रीराम बिजनेस पार्क में जारी राडा ऑटो एक्सपो-26 में हो रही है रिकॉर्डतोड़ बिक्री_ रायपुर।

 

राडा ने बताया कि राजधानी रायपुर के श्रीराम बिजनेस पार्क में जारी रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन (राडा) के ऑटो एक्सपो-26 पहुंचकर जल्द से जल्द अपने मनपसंद वाहनों की खरीदारी कर लें क्योंकि कई कंपनियों के ऑफर को अब सिर्फ 2 दिन शेष रह गए हैं। हालांकि, 50 प्रतिशत रोड टैक्स की छूट 5 फरवरी तक मिलेगी लेकिन कई वाहन कंपनियों के शानदार छूट 31 जनवरी को खत्म हो जाएंगे। एक्सपो में टैक्स छूट और कंपनियों के ऑफर के चलते रिकॉर्डतोड़ बिक्री हो रही है।

राडा ने बताया कि अब तक 18 हजार से अधिक वाहनों की बिक्री हो चुकी है। एक्सपो में गुरुवार को मुख्यअतिथि छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक) के श्री केदार गुप्ता, धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा और भाजपा के छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी सीए श्री अमित चिमनानी थे। विधायक श्री शर्मा ने अपने खास अंदाज से एक्सपो में पहुंचे सभी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। अतिथियों ने राडा के एक्सपो की सराहना करते हुए ग्राहकों से कहा कि रोड टैक्स में छूट छत्तीसगढ़ सरकार ने आम जनता को उनके सपनों का वाहन खरीदने में मदद के लिए दी है।


अन्य पोस्ट