कारोबार
रायपुर, 30 जनवरी। सीबीआर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने बताया कि हॉस्पिटल में संचालित,एओआई रायपुर को अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमलेवॉय) के अंतर्गत सूचीबद्ध कर लिया गया है। यह छत्तीसगढ़ के मरीजी के लिए सुलम, किफायती और समय कैंसर उपचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस सूचीबद्धता के साथ अब एडीआई रायपुर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को कैशलेस कैंसर उपचार की सुविधा मिलेगी। इसके अंतर्गत कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, ऑनको सर्जरी एवं न्यूक्लियर मेडिसिन जैसी अत्याधुनिक सेवाएं उपलब्ध होगी, जिससे मरीज बिना किसी आर्थिक बाधा के समय पर गुणक्तापूर्ण इलाज प्राप्त कर सकेंगे।
डॉ. हृषिकेश फाटे, जोनल डायरेक्टर महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़, सीटीएस) ग्रुप, ने बताया कि आयुष्मान भारत में सूचीबद्ध होना हमारी उस यात्रा का एक महत्वपूर्ण पहाव है, जिसके तहत हम उन्मत कैंसर उपचार की सभी वर्गों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। एसीडीआई रायपुर में हम मरीजों के हित को सर्वोपरि रखते हुए मानकीकृत और तकनीक संचालित ऑन्कोलॉजी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। श्री नागेश शिंदे, फैसिलिटी डायरेक्टर,एओआई रामपुर,सीबीआर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, ने बताया कि इस सूचीबद्धता से उन मरीजओ की विशेष लाभ मिलेगा जो उपचार की लागत के कारण इलाज में देरी करते हैं। हमारा अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निर्बाध और प्रभावी कैंसर उपचार प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
एम्पैनलमेंट के क्लिनिकल लाभओ पर प्रकाश डालते हुए डॉ. अशुतोष दास शर्मा, रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट, ने कहा आयुष्मान भारत के तहत रेडिएशन थेरेपी उपलब्ध होने से मरीज बिना आर्थिक देरी के समय पर इलाज शुरु कर सकेंगे, जिससे उपचार के बेहतर परिणाम सुनिश्चित होगे।


