कारोबार

महिला चेंबर और आईएसएफआई में उद्यमिता विकास और छात्राओं के कौशल उन्नयन पर एमओयू हस्ताक्षरित
12-Dec-2025 2:38 PM
महिला चेंबर और आईएसएफआई में उद्यमिता विकास और छात्राओं के कौशल उन्नयन पर एमओयू हस्ताक्षरित

रायपुर, 12 दिसंबर। सफ़लता का एक और कदम महिला चैम्बर भविष्य में छात्रो को लाइफ स्किल व्यापार के लिए महिला चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स की पहल डॉ.इला गुप्ता अध्यक्ष, महिला चैम्बर हस्ताक्षर, महिला चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और आईएसएफ़आई यूनिवर्सिटी के बीच। आईसीएफएआई विश्वविद्यालय, रायपुर और महिला चेंबर ऑफ कॉमर्स, छत्तीसगढ़ के बीच 11 दिसंबर 2025 को एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए जिसका उद्देश्य महिलाओं के उद्यमिता विकास, छात्रों के कौशल उन्नयन और भविष्य में संयुक्त कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक सहयोग को सुदृढ़ करना है।

 

इस अवसर पर महिला चेंबर ऑफ कॉमर्स की प्रदेश अध्यक्षा डॉ. इला गुप्ता, कोषाध्यक्ष नम्रता श्रीकांत अग्रवाल, कंसल्टेंट आभा मिश्रा तथा सरंक्षक मीनाक्षी टूटेजा उपस्थित रहीं। विश्वविद्यालय की ओर से  कुलपति डॉ. शिव दयाल पांडे, रजिस्ट्रार डॉ. मनीष उपाध्याय तथा प्रबंधन संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ. आर्ची दुबे ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर समस्त प्रबंधन विभाग उपस्थित रहा।यह एमओयू न केवल महिलाओं को उद्यमिता प्रशिक्षण, कौशल विकास, जागरूकता कार्यक्रमों और व्यवसायिक परामर्श जैसे अवसर उपलब्ध कराएगा, बल्कि छात्रों को भी उद्योग आधारित एक्सपोजऱ, मेंटरशिप, स्टार्टअप मार्गदर्शन और वास्तविक क्षेत्रीय अनुभव के नए रास्ते खोलेगा।

इस सहयोग के माध्यम से छात्र लाइव प्रोजेक्ट्स, शोध, कार्यशालाओं और उद्यमियों के साथ संवाद के जरिए अपने व्यावसायिक कौशल और नेतृत्व क्षमता को मजबूत कर सकेंगे। वहीं, ग्रामीण और उपनगरीय क्षेत्रों की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता, बाज़ार की समझ और व्यवसाय विस्तार के लिए विशेषज्ञ मार्गदर्शन मिल पाएगा। भविष्य में दोनों संस्थान संयुक्त सेमिनार, कॉन्फ्रेंसेस, ट्रेनिंग कैंप, स्टार्टअप इनक्यूबेशन गतिविधियाँ और दीर्घकालिक परियोजनाओं का संचालन करेंगे, जिससे छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण, उद्यमिता विकास और युवा प्रतिभाओं के कौशल निर्माण में स्थायी सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न होगा।

 


अन्य पोस्ट