कारोबार
रायपुर, 11 दिसंबर। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने बताया कि 6 दिसंबर को एडवांस्ड हर्निया एवं सर्जिकल ऑपरेटिव वर्कशॉप का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसमें सर्जनों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने एक दिन की गहन शल्य चिकित्सा शिक्षा और क्लिनिकल एक्सपोजऱ में भाग लिया।
हॉस्पिटल ने बताया कि वर्कशॉप में डॉ. संदीप दवे (वरिष्ठ रोबोटिक एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन) और उनकी विशेषज्ञ सर्जिकल टीम द्वारा ऑपरेटिव प्रत्यक्ष प्रदर्शन की एक श्रृंखला प्रस्तुत की गई। प्रतिभागियों को आधुनिक मिनिमली इनवेसिव तकनीकों की महत्वपूर्ण जानकारी मिली, जिसका उद्देश्य सर्जिकल कौशल को निखारना और प्रमाण आधारित अभ्यास (श्व1द्बस्रद्गठ्ठष्द्ग क्चड्डह्यद्गस्र क्कह्म्ड्डष्ह्लद्बष्द्गह्य) के माध्यम से रोगियों के परिणामों में सुधार करना था।
हॉस्पिटल ने बताया कि वर्कशॉप की प्रमुख विशेषता इसका सहयोगात्मक और केस-आधारित प्रारूप रहा। क्षेत्रभर से सर्जनों ने अपने जटिल और चुनौतीपूर्ण मामलों को पंजीकृत किया, जिनका संचालन रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में अनुभवी पैनल—डॉ. संदीप दवे (सीनियर रोबोटिक सर्जन), डॉ. सिद्धार्थ तामस्कर (सीनियर कंसल्टेंट सर्जन), डॉ. जाव्वाद नक़वी (सीनियर कंसल्टेंट सर्जन), डॉ. विक्रम शर्मा (कंसल्टेंट जनरल सर्जन), और डॉ. शमीक दवे (जनरल सर्जन)—द्वारा किया गया।
हॉस्पिटल ने बताया कि ऑपरेटिव प्रक्रियाओं के दौरान रेफरिंग सर्जनों की उपस्थिति ने सक्रिय चर्चा, पीयर लर्निंग और गहन क्लिनिकल समझ को बढ़ावा दिया। वर्कशॉप के दौरान कुल 15 विभिन्न सर्जिकल केस रोबोटिक और लैप्रोस्कोपिक तकनीकों के माध्यम से निष्पादित किए गए। इनमें कई प्रकार की हर्निया सर्जरी शामिल थीं—हर्निया, वेंट्रल हर्निया, इन्सीजनल हर्निया, इंफ्राअम्बिलिकल इन्सीजनल हर्निया—साथ ही अन्य उन्नत लैप्रोस्कोपिक प्रक्रियाएँ जैसे हिस्टेरेक्टॉमी, बी/एल सिस्टेक्टॉमी, कोलेसिस्टेक्टॉमी और अपेंडेक्टॉमी। केसों की विविधता ने हर्निया तथा जनरल लैप्रोस्कोपिक एवं रोबोटिक सर्जरी दोनों का व्यापक एक्सपोजऱ सुनिश्चित किया।
हॉस्पिटल ने बताया कि वर्कशॉप में लगभग 100 सर्जनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो मिनिमली इनवेसिव सर्जरी की प्रगतियों के प्रति बढ़ती रुचि को दर्शाता है। कार्यक्रम का सबसे सराहा गया हिस्सा था—स्ट्रक्चर्ड केस प्रेजेंटेशन, स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसीजर एक्सप्लेनेशन, और खुला प्रश्नोत्तर सत्र, जिन्होंने प्रतिभागियों को अपने संदेह दूर करने और सार्थक अकादमिक संवाद में शामिल होने का अवसर दिया।
हॉस्पिटल ने बताया कि इस पहल के बारे में बोलते हुए, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की आयोजन टीम ने कहा कि इस वर्कशॉप का उद्देश्य निरंतर सर्जिकल शिक्षा को बढ़ावा देना, साथियों के बीच ज्ञान-साझाकरण को मजबूत करना, क्लिनिकल परिणामों में सुधार करना और सर्जिकल कम्युनिटी को सशक्त बनाना है।


