कारोबार

एचएनएलयू ने भर्ती आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई
09-Dec-2025 3:12 PM
एचएनएलयू ने भर्ती आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई

रायपुर, 9 दिसंबर।  हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एचएनएलयू), रायपुर ने बताया कि 17 नवंबर 2025 की भर्ती अधिसूचना संख्या 01/2025, 02/2025, 03/2025 और 04/2025 के तहत विज्ञापित विभिन्न पदों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की घोषणा की है। संभावित आवेदकों से प्राप्त कई अनुरोधों को देखते हुए और देश भर के योग्य उम्मीदवारों की व्यापक भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए, विश्वविद्यालय ने आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2025 (शाम 5:00 बजे) तक बढ़ा दी है।

 

एचएनएलयू ने बताया कि इस विस्तार के अंतर्गत निम्नलिखित पद शामिल हैं-भर्ती अधिसूचना 01/2025 - रजिस्ट्रार, भर्ती अधिसूचना 02/2025 वित्त अधिकारी, भर्ती अधिसूचना 03/2025 - गैर-शिक्षण कर्मचारी, भर्ती अधिसूचना 04/2025 - शिक्षण कर्मचारी, सभी आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे विस्तारित समय सीमा के भीतर अपने आवेदन जमा करें। पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और संबंधित निर्देशों के बारे में अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मूल भर्ती अधिसूचनाओं में उपलब्ध है।


अन्य पोस्ट