कारोबार
रायपुर, 6 दिसंबर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रति वर्ष वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण संचालित किया जाता है। इसके अंतर्गत चयनित औद्योगिक इकाईयों द्वारा निर्धारित विवरणी भरकर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय को प्रस्तुत की जाती है ।
श्री थौरानी ने बताया कि इन औद्योगिक इकाइयों एवं संगठनों को वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण के महत्व एवं नीति निर्माण में इसकी उपयोगिता के प्रति संवेदनशीलता जागृत करनेेटा कलेक्शन की समयसीमा तथा गुणवत्ता की जरूरत को ध्यान में रखते हुए उद्योग संगठन को सर्वे के लिए सहयोग देने की जरूरत के बारे में जागरूक करने तथा औद्योगिक इकाइयों द्वारा वेब पोर्टल पर वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण विवरणी स्वयं कंपाईल करने के संबंध में प्रेरित करने हेतु राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में एक दिवसीय गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया गया।
श्री थौरानी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अल्ताफ हुसैन हाजी, उपमहानिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर ने की। कार्यक्रम में उपस्थित औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों का स्वागत सुश्री अग्रवाल सचिता राकेश, उप निदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर द्वारा किया गया तथा गोलमेज सम्मलेन आयोजित करने के उद्देश्य के संबंध में सूचित किया गया। इस अवसर पर सुश्री अग्रवाल सचिता राकेश, उप निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर, श्री ऋषभ सिंह श्याम, सहायक निदेशक, बिलासपुर, श्री प्रखर गुप्ता, सहायक निदेशक, अंबिकापुर मुख्य रूप से मौजूद थे।


