कारोबार

कृषि मंत्री सकारात्मक निर्णय लेकर प्रदेश के कृषक, व्यापारी एवं उद्यमी वर्ग को राहत प्रदान करेंगे-थौरानी
06-Dec-2025 2:57 PM
कृषि मंत्री सकारात्मक निर्णय लेकर प्रदेश के कृषक, व्यापारी एवं उद्यमी वर्ग को राहत प्रदान करेंगे-थौरानी

छग चेंबर ने नेताम को सौंपा ज्ञापन

रायपुर, 6 दिसंबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में चेम्बर प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम से सौजन्य मुलाकात कर दो महत्वपूर्ण विषयों पर ज्ञापन सौंपे। चेम्बर प्रतिनिधि मंडल ने मंडी शुल्क, कृषक कल्याण शुल्क में छूट एवं कृषि उपज आधारित खाद्य प्रसंस्करण मुरमुरा उद्योग को राहत देने की मांग की गई।

 

श्री थौरानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रसंस्करण उद्योग से लगभग 50,000 से अधिक स्थानीय श्रमिक एवं किसानों की आजीविका से सीधे जुड़ा है। यदि शुल्क में राहत नहीं दी गई तो उद्योगों पर आर्थिक दबाव बढ़ेगा और रोजगार प्रभावित होगा। हमने इस दौरान प्रस्तुत स्मरण पत्र में विशेष रूप से मंडी शुल्क एवं कृषक कल्याण शुल्क में ट्रेडर्स और प्रसंस्करण उद्योगों को छूट, कृषि उपज धान आधारित खाद्य प्रसंस्करण एव किसान एवं दलहन-तिलहन व्यापार से जुड़े उद्योगों को शुल्क में छूट देकर राहत प्रदान करने का आग्रह किया। हमने मंत्री जी से निवेदन किया है कि अधिसूचना दिनांक 13/03/2024 को जारी कर शुल्क छूट प्रदान की जाए, जिससे प्रदेश के किसान, व्यापार और उद्योगों को राहत मिल सके।

श्री थौरानी ने बताया कि  चेम्बर ने आशा व्यक्त की है कि  मंत्री सकारात्मक निर्णय लेकर प्रदेश के कृषक, व्यापारी एवं उद्यमी वर्ग को राहत प्रदान करेंगे। पूर्व विधायक एवं चेंबर संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी,चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी, जसप्रीत सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष दिलीप इसरानी, जवाहर थारानी, अशोक निहलानी, भाटापारा इकाई अध्यक्ष गुरुमुख गंगवानी एवं अन्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट