कारोबार

एचएनएलयू में फॉरेंसिक साइंस एंड लॉ पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस से विद्यार्थी लाभांवित
11-Nov-2025 3:00 PM
एचएनएलयू में फॉरेंसिक साइंस एंड लॉ पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस से विद्यार्थी लाभांवित

रायपुर, 11 नवम्बर। हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने बताया कि रायपुर के स्कूल ऑफ लॉ एंड टेक्नोलॉजी के अंतर्गत स्थित सेंटर फॉर लॉ एंड फॉरेंसिक्स द्वारा इंटरफेस ऑफ फॉरेंसिक साइंस एंड लॉ: शेपिंग द फ्यूचर ऑफ क्रिमिनल जस्टिस इन इंडिया इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन किया गया। यह कॉन्फ्रेंस स्टेट फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, रायपुर, छत्तीसगढ़ और नेशनल फॉरेंसिक साइंसेस यूनिवर्सिटी  के सहयोग से आयोजित किया गया ।

यूनिवर्सिटी ने बताया कि कुलपति प्रो. (डॉ.) वी. सी. विवेकानंदन ने अपने उद्घाटन संबोधन में विधि और विज्ञान के बीच पारस्परिक संबंध पर प्रकाश डालते हुए कहा कि न्याय की बुनियाद एविडेंस बेस्ड ट्रुथ पर टिकी है। उन्होंने फॉरेंसिक साइंस सेंटर से फॉरेंसिक लॉ लैब्स प्रारंभ करने का आग्रह किया, जिससे लॉ एंड साइंस की अंत:विषयक शिक्षा को तकनीकी प्रगति के अनुरूप विकसित किया जा सके।

 

यूनिवर्सिटी ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉ. अर्नीत अरोड़ा, हेड, डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी, एम्स भोपाल, ने भारत की न्याय प्रणाली को सुदृढ़ बनाने में फॉरेंसिक साइंस की निर्णायक भूमिका पर बल दिया तथा नैतिक रूप से सशक्त वैज्ञानिक एकीकरण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि डॉ. टी. एल. चंद्रा, जॉइंट डायरेक्टर, एसएफएसएल रायपुर, ने आपराधिक जांच में सटीकता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने हेतु तकनीकी मॉडर्नाइजेशन के महत्व पर चर्चा की।

यूनिवर्सिटी ने बताया कि उद्घाटन सत्र की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि एचएनएलयू और एसएफएसएल रायपुर के मध्य मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर रहा, जिसका उद्देश्य विधि, फॉरेंसिक साइंस और क्रिमिनल जस्टिस के क्षेत्रों में एकेडमिक कोलैबोरेशन, जॉइंट रिसर्च और कैपेसिटी बिल्डिंग को बढ़ावा देना है।


अन्य पोस्ट