कारोबार

पांच लोगों की सलाह और रुचिनुसार कैरियर का चयन करना सबसे बेहतर-डॉ. वरवंडकर
10-Nov-2025 3:38 PM
पांच लोगों की सलाह और रुचिनुसार कैरियर का चयन करना सबसे बेहतर-डॉ. वरवंडकर

छत्तीसगढ़ सिक्ख आफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन का काउंसलिंग सेशन

बिलासपुर, 10 नवंबर। छत्तीसगढ़ सिक्ख आफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बताया कि विद्यार्थियों को कैरियर चयन करने के लिए 5 लोगों से बात करनी चाहिए। स्कूल में क्लास टीचर, कैरियर काऊंसिलर, घर के बुजुर्ग, क्षेत्र के अनुभवी व विशेषज्ञ और  ऐसे व्यक्ति जो उस क्षेत्र में बरसों से कार्य करते हुए भी नाखुश है।

एसोसिएशन ने बताया कि यब बातें छत्तीसगढ़ के जाने माने कैरियर काऊंसिलर अजीत वरवंडकर ने कही। वे आज बिलासपुर के आईएमए हॉल में आयोजित सिक्ख पंजाबी विद्यार्थियों के लिए आयोजित कैरियर कांऊसिलिंग सेमिनार में विद्र्यार्थियों और उनके पालकों को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ सिक्ख आफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व कोलंबिया ग्रुप आफ इस्टीट्यूशन्स रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

डॉ. वरवंडकर ने बताया कि कैरियर निर्माण के क्षेत्र में कई वर्षे से कार्यरत अजीत वरवंडकर ने विद्यर्थियों के साथ ही उनके पालकों को कहा कि वे अपने बच्चों की रुचि के अनुसार उनके कैरियर निर्माण की दिशा में लगातार उनका मार्गदर्शन करे। कैरियर चुनाव में भविष्य के 10 सालों के बाद कैरियर कैसा होगा इस बारे में भी आंकलन और चिंतन करना चाहिए और विशेषज्ञों की राय भी लेना चाहिए।

डॉ. वरवंडकर ने बताया कि उन्हें छठवीं कक्षा से ही बच्चों के कैरियक के प्रति सजग हो जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि गणित विषय भले ही बच्चों को कठिन लगता है पर यह एक आसान  विषय है। यदि बच्चा गणित में कमजोर है तो उसके गणित के ज्ञान के बेहतर करने के लिए किसी अच्छे शिक्षक की मदद लेना चाहिए।


अन्य पोस्ट