कारोबार

लक्ष्य प्राप्ति को प्रोत्साहित करने प्रगति कॉलेज ने विद्यार्थी मोटिवेशनल प्रोग्राम किया आयोजित
09-Nov-2025 10:09 PM
लक्ष्य प्राप्ति को प्रोत्साहित करने प्रगति कॉलेज ने विद्यार्थी मोटिवेशनल प्रोग्राम किया आयोजित

रायपुर, 9 नवंबर। प्रगति कॉलेज की प्राचार्या ड़ॉ. सौम्या नैयर ने बताया कि शिक्षा विभाग के तत्वाधान में शनिवार 08 नवंम्बर 2025 को सेमीनार हॉल में ‘‘ मोटिवेशनल प्रोग्राम ‘‘ पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम के मुख्य वक्ता श्रीमती मोनिका मिश्रा प्राचार्य महर्षि विद्या मंदिर रायपुर तथा मिस पूजा जैन राष्ट्रीय सेविका रहीं।

प्राचार्या ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत मॉ सरस्वती की पूजा-अर्चना से की गयी। तत्पश्चात् वक्ताओं का स्वागत किया गया। महर्षि विद्या मंदिर के अनुभवी वक्ताओं के नेतृत्व में इस सत्र में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया और उन्हें अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।

प्राचार्या ने बताया कि प्रथम वक्ता के रूप में श्रीमती मोनिका मिश्रा ने राष्ट्र प्रेम की भावना के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया तथा कहानी के माध्यम से बिना फल की इच्छा के कर्म की महत्ता को समझाया एवं दूसरों के हितो की रक्षा देश काल परिस्थिति के अनुसार कत्तव्र्य, धर्म परिवर्तन को भी बताया साथ ही मेडिटेशन के जरिए उर्जा संचय के बारे में बताया।  दूसरी वक्ता के रूप में मिस पूजा जैन ने भगिनी निवेदिता के जीवन के बारे में परिचय दिये जो एक सामाजिक कार्यकर्ता रही साथ ही उन्होनें अपना सारा जीवन भारतीय संस्कृति को समझने, महिला शिक्षा को बढ़ावा देने में तत्पर रही है। इसके माध्मय् से विद्यार्थियों को सामाजिक सेवा के प्रति जागरूक किया। सेमीनार के अंत में छात्रों को प्रश्न पूछने और वक्ताओं से सीधे बात करने का अवसर मिला।

प्राचार्या ने बताया कि कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापिका डॉ. गुंजन शर्मा ने किया।  डॉ.के.एन. गजपाल, एडमिनिस्ट्रेटर, समस्त प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट