कारोबार

ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक प्रगति के लक्ष्य से बैंक ऑफ बड़ौदा किसान पखवाड़ा-मेला
09-Nov-2025 10:05 PM
ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक प्रगति के लक्ष्य से बैंक ऑफ बड़ौदा किसान पखवाड़ा-मेला

रायपुर, 9 नवंबर। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने बताया कि रायपुर क्षेत्र द्वारा किसानों से जुड़ाव के लिए तैयार किए गए कार्यक्रम, किसान पखवाड़ा के आठवाँ संस्करण का शुभारंभ दिनांक  03.11.2025  को किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों से संपर्क के लिए विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ ज्ञान श्रृंखला एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अखिल भारतीय पहल का समापन 15.11.2025 को होगा, जिसके अंतर्गत विभिन्न माध्यमों से बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित होगे। इस क्रम में बैंक ने दिनांक 08.11.2025को रायपुर में वृहद किसान मेला, ऋण शिविर और वित्तीय साक्षरता सत्र का आयोजन किया । 

कार्यपालक निदेशक लाल सिंह ने बताया कि किसान मेले में गांव के सरपंच सहित 1000 से अधिक किसानों ने भाग लिया। भारत के किसान हमारे देश की रीढ़ हैं और बैंक ऑफ़ बड़ौदा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हैं। बड़ौदा किसान पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य देश के किसानों तक बैंक की विविध वित्तीय और डिजिटल सेवाओं को पहुँचाना है। बैंक ऑफ बड़ौदा सदैव भारत के कृषि समुदाय की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इस अभियान के माध्यम से हम किसानों को सशक्त बनाने, उन्हें सस्ती और सुगम ऋण सुविधाएँ उपलब्ध कराने तथा आधुनिक डिजिटल बैंकिंग के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड और डिजिटल गोल्ड लोन जैसी पहलें किसानों के लिए बैंकिंग को और अधिक सुविधाजनक बनाती हैं। हमारा लक्ष्य है कि हर किसान बैंकिंग के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त हो और भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले।


अन्य पोस्ट