कारोबार

6 राज्यों में अस्थिबाधित दिव्यांगजनों को सक्षम वितरित करेगा 308 ई-साइकिल
07-Nov-2025 2:32 PM
6 राज्यों में अस्थिबाधित दिव्यांगजनों को सक्षम वितरित करेगा 308 ई-साइकिल

रायपुर, 7 नवंबर। सक्षम छत्तीसगढ़ प्रांत ने बताया कि ई-साइकिल नि:शुल्क वितरण हेतु श्रीराम मंदिर परिसर हाल, वी.आई.पी. रोड रायपुर में हितग्राहियों के चयन,माप एवं परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया  स्मरणीय है कि सक्षम के द्वारा 6 राज्यों में एल्टिस कंपनी मुंबई के सहयोग से 308 ई-साइकिल का अस्थिबाधित दिव्यांगजनों को वितरण किया जा रहा है ।

सक्षम ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं दीप मंत्रोच्चार के साथ हुआ। तत्पश्चात भारत माता, संत सूरदास जी तथा अष्टावक्र ऋषि जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ किया गया। अतिथियों का श्रीफल एवं साल भेंट कर आदरपूर्वक स्वागत तथा सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मध्य क्षेत्र संघ चालक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना ने अपने उद्बोधन में सक्षम द्वारा किए जा रहे सेवा-कार्य की सराहना करते हुए इसे दिव्यांगजन सशक्तिकरण की महत्वपूर्ण पहल बताया।

 

सक्षम ने बताया कि  मोटराइज्ड व्हिलचेअर प्रकल्प के समन्वयक श्री रवीन्द्रजी कोरेगावकर जी ने बताया कि ये ई-साइकिल दिव्यांगजनों की शारीरिक क्षमता के आधार पर कस्टमाइज तरीके से नियो मोशन कंपनी द्वारा निर्मित कि जाएँगी। एक ई-साइकिल लगभग 1,30,000 रु. कि है जो अस्थिबाधित दिव्यांगजनों का निश्चित रूप से भाग्य बदलेगी क्योंकि इसके मिलने से दिव्यांगजनों को डिलीवरी बॉय जैसे कई रोजगार मिले है। प्रांत अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र शुक्ला ने  विविध सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान किए सक्षम प्रांत कोषाध्यक्ष श्री जैनेंद्र जैन जी ने उपस्थित सभी माननीय अतिथियों तथा समस्त श्रद्धेय जनों के प्रति हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किये।


अन्य पोस्ट