कारोबार
रायपुर, 7 नवम्बर। एचएनएलयू रायपुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस (राज्योत्सव) के अवसर पर विश्वविद्यालय पुस्तकालय में एक विशेष पुस्तक एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया। यद्यपि विश्वविद्यालय नियमित रूप से पुस्तक प्रदर्शनियाँ आयोजित करता है, किंतु इस बार की प्रदर्शनी विशेष थी।
एचएनएलयू ने बताया कि इसका उद्देश्य राज्य स्थापना दिवस को संस्कृति और कला के दृष्टिकोण से मनाना था। यह आयोजन लर्निंग रिसोर्सेज कमेटी (एलआरसी) और एचएनएलयू के छात्रों के संयुक्त प्रयासों से, प्रो. (डॉ.) विष्णु कोनूरायर, फैकल्टी संयोजक, एलआरसी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्रदर्शनी में माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) वी. सी. विवेकानंदन, कुलसचिव डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. (डॉ.) विष्णु कोनूरायर, एवं अन्य प्राध्यापकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रदर्शनी में स्थानीय कलाकारों की चित्रकृतियों का मनमोहक प्रदर्शन किया गया, जिनमें छत्तीसगढ़ की जनजातीय परंपराओं और सांस्कृतिक विविधता को जीवंत रूप में चित्रित किया गया था।
एचएनएलयू ने बताया कि चित्रों के साथ-साथ प्रदर्शनी में पुस्तकों का चयनित संकलन भी प्रस्तुत किया गया, जिनमें राज्य की समृद्ध परंपराओं, जनजातीय व्यंजन, लोक-रीतियों, और बस्तर दशहरा जैसे प्रमुख सांस्कृतिक आयोजनों पर केंद्रित सामग्री प्रदर्शित की गई। इन पुस्तकों और कलाकृतियों की व्यवस्था ट्राइबल रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (टीआरटीआई), नया रायपुर के सहयोग से की गई थी। कुलपति प्रो. (डॉ.) वी. सी. विवेकानंदन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी अकादमिक समुदाय को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक जड़ों से जोडऩे का एक उत्कृष्ट प्रयास है।


