कारोबार

स्टेग ग्लोबल टेबल टेनिस स्पर्धा, रायपुर, दुर्ग एवं बिलासपुर मध्य अंतिम मुकाबले
06-Nov-2025 2:51 PM
स्टेग ग्लोबल टेबल टेनिस स्पर्धा, रायपुर, दुर्ग एवं बिलासपुर मध्य अंतिम मुकाबले

बुनियादी सुविधाओं हेतु हर संभव मदद का ओलंपिक संघ महासचिव का भरोसा

रायपुर, 6 नवंबर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम एवं सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के सहयोग से  4 से 07 नवंबर तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर में आयोजित 23वीं स्टेग ग्लोबल छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2025 में आज टीम वर्ग (सीनियर पुरूष एवं महिला/यूथ-19/जुनियर-17/ सब जुनियर-15/ कैडेट-13/होप्स-11 बालक एवम बालिका) के अंतिम दौर के मुकाबले खेले जा रहे हैं ।

 

सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष Ÿविक्रम सिसोदिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री शरद शुक्ला जी ने किया तथा विशेष अतिथि  छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष सौरभ शुक्ला थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विक्रम सिसोदिया जी ने प्रतियोगिता का उदघाटन खेलकर किया तथा संघ के लगातार आयोजनों एवं प्रयासों की सराहना करते हुए टेबल टेनिस हाल में बुनियादी सुविधाओं हेतु हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।


अन्य पोस्ट