कारोबार

आईसीसैट-सिक्योरिटीज, आर्बिट्रेशन और टैक्सेशन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का एचएनएलयू में सफल आयोजन
06-Nov-2025 2:47 PM
आईसीसैट-सिक्योरिटीज, आर्बिट्रेशन और टैक्सेशन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का एचएनएलयू में सफल आयोजन

रायपुर, 6 नवम्बर। हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एचएनएलयू), रायपुर ने 1 और 2 नवम्बर 2025 को अपने परिसर में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन सिक्योरिटीज़, आर्बिट्रेशन एंड टैक्सेशन (ढ्ढष्टस््रञ्ज 2025) का सफल आयोजन किया।  दो दिवसीय यह अकादमिक सम्मेलन छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के उत्सव के साथ मनाया गया, जिसमें अकादमिक उत्कृष्टता और क्षेत्रीय गौरव का सुंदर संगम देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत राज्य गीत अरपा पैरी के धार के गायन से हुई, जो प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के प्रति सम्मान का प्रतीक था।

 

एचएनएलयू ने बताया कि उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो. (डॉ.) वी. सी. विवेकानंदन ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि आज विधि, विनियमन और मध्यस्थता — तीनों एक ही डिजिटल पुल पर खड़े हैं, जो शासन, शिकायत और वैश्वीकरण को जोड़ता है। मुख्य अतिथि श्री ए. जे. जव्वाद, रजिस्ट्रार, इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन एंड मेडिएशन सेंटर एवं मध्यस्थ ने कहा कि बाज़ार, प्रक्रिया और परिणाम — तीनों में विश्वास ही सिक्योरिटीज़, आर्बिट्रेशन और टैक्सेशन का आधारभूत तत्व है। विशिष्ट अतिथि श्री पी. वी. एस. गिरिधर, वरिष्ठ अधिवक्ता, मद्रास उच्च न्यायालय एवं विशिष्ट न्यायविद् प्रोफेसर, एचएनएलयू, ने आधुनिक विवाद निपटान प्रणाली में आर्बिट्रेशन की भूमिका पर प्रकाश डाला। श्री अंबर गुप्ता, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (लीगल हेड), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (हृस्श्व) ने सिक्योरिटीज़ के न्यायशास्त्र और विभिन्न विधिक टकरावों पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।


अन्य पोस्ट