कारोबार

मर्चेंट एसो. के दिवाली मिलन समारोह में जतिन का सम्मान
06-Nov-2025 2:46 PM
मर्चेंट एसो. के दिवाली मिलन समारोह में जतिन का सम्मान

 रायपुर, 6 नवंबर। मर्चेंट एशोसिएशन गोलबाजार ने बताया कि  दीपावली मिलन समारोह में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मंत्री जतिन नचरानी का सम्मान किए गए। मर्चेन्ट एसोसिएशन द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया । कार्यक्रम में व्यापारियों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में रामशरण अग्रवाल एवं डां. एस एन मढ़रिया (न्यूरो सर्जन,रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल) को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया, श्री मढ़रिया ने व्यापारियों को व्यापार के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।

 

अध्यक्ष ने बताया कि एसोसिएशन का उद्देश्य व्यापारियों के हितों की रक्षा करना और आपसी एकता बनाए रखना है,साथ ही उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों को सहयोग और समर्पण की भावना से कार्य करने का आव्हान किया। मिलन समारोह में छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कांमर्स के अध्यक्ष सतीश थौरानी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।इस अवसर पर जितेन्द्र बरलोटा, कार्यकारी अध्यक्ष मुरली शर्मा, (पार्षद) ,बजरंग खंडेलवाल एवं अन्य मौजुूद थे।


अन्य पोस्ट