कारोबार
रायपुर के शिवनाथ हुंडई में भव्य लांचिंग
रायपुर, 6 नवंबर। शिवनाथ हुंडई के प्रबंध निदेशक रोहित काले और उनके पुत्र कौस्तुभ काले ने बताया कि शिवनाथ हुंडई छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने और एक मात्र हुंडई प्लेटिनम डीलर जो इसी वर्ष हुंडई ग्लोबल डीलर ऑफ द ईयर 2025 बना है, मंगलवार सायं 4 बजे टाटीबंध, रायपुर स्थित शो रूम में ऑल न्यू हुंडई वेन्यू और हुंडई वेन्यू एन लाइन की लॉन्चिंग की गई। इस कार के अनावरण में सेल्स जीएम राहुल खरे भी मौजूद थे।
निदेशक द्वय ने बताया कि नए वाहनों की फीचर्स की जानकारी देते हुए रोहित काले ने बताया कि ऑल न्यू हुंडई वेन्यू और हुंडई वेन्यू एन लाइन अपने पावरफुल यूनिक लैंग्वेज तथा स्ट्राइकिंग प्रजेंस के साथ भारतीय सडक़ों पर खास मौजूदगी का एहसास देगी। इन दोनों वाहनों में ऐसी अनेक विशेषताएं हैं जो इसे अपने समकक्ष वाहनों से पृथक करती है।
निदेशक द्वय ने बताया किदोनों वाहन हेजल ब्लू, माइस्टिक सेफायर, ड्रेगन रेड, टाइटन ग्रे, एटलस वाइट, एबीस ब्लैक जैसे आकर्षक रंगों में उपलब्ध है। जिनकी एक्स शोरूम कीमत 7,89,900/- से 15,69,100/- तक है। यह पेट्रोल 1.0 लीटर तथा 1.2 लीटर इंजन एवं डीजल में 1.5 लीटर विकल्पों में उपलब्ध है। न्यू वेन्यू में 1.5 लीटर डीजल इंजन में अब ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी आ गया है। ऑल न्यू हुंडई वेन्यू में टॉलर, वाइड तथा लॉन्गर व्हीलबेस है जिससे ज्यादा स्पेस तथा सडक़ पर दमदार मौजूदगी दिखेगी।
निदेशक द्वय ने बताया कि इसमें अत्याधुनिक कनेक्टेड कार नेविगेशन कॉकपिट सिस्टम, डुअल 62.5 सेमी, कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले, टेराजो-टेक्स्चर्ड क्रैश पैड के साथ बेहतरीन इन-कार एक्सपीरियंस मिलेगा।
निदेशक द्वय ने बताया कि 20 तक ओवर-द-एयर व्हीकल अपडेट्स में सक्षम कंट्रोलर्स से बेहतरीन सुविधा तथा अत्याधुनिक परफॉर्मेंस मिलेगी। इस कार में सुरक्षा की नई परिभाषा दी गई है जिसमें 65 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्डी फीचर्स हैं। इसमें टॉलर एवं वाइडर डायमेंशन, क्वाड बीम एलईडी हेडलैंप, ट्विन हॉर्न एलईडी डीआरएल, होराइजन एलईडी पोजिशनिंग लैंप, रियर होराइजन एलईडी टेल लैंप, डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल, ब्रिज टाइप रूफ रेल्स, सिग्नेचर सी-पिलर गार्निश, इन-ग्लास वेन्यू एम्ब्लम तथा स्टाइलिश इंटीरियर जैसे फीचर मौजूद हैं।


