कारोबार

भाईचारे, मानवता और पड़ोसी अधिकारों पर जागरूक करने जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित
06-Nov-2025 2:44 PM
भाईचारे, मानवता और पड़ोसी अधिकारों पर जागरूक करने जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित

रायपुर, 6 नवंबर। जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष शफीक अहमद ने बताया कि जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में हकूके हमसाया (पड़ोसी के अधिकार) अभियान के अंतर्गत एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह अभियान 21 से 30 नवम्बर तक पूरे देश में चलाया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारे, मानवता और पड़ोसी अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस्लामी और मानवीय दृष्टिकोण से पड़ोसी के अधिकारों की अत्यंत महत्ता है। एक आदर्श समाज की बुनियाद आपसी प्रेम, सम्मान और सहयोग पर टिकी होती है। इस मुहिम के ज़रिए हम समाज में बढ़ती नफऱतों को कम कर, आपसी समझ और सहयोग का वातावरण बनाना चाहते हैं।

 

जमाअत के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शब्बीर ख़ान ने बताया कि यह अभियान सबसे पहले आत्म-सुधार का अभियान है। हमें अपने पड़ोसियों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए, उनके सुख-दु:ख में सहभागी बनना चाहिए। राज्य अभियान संयोजक वाहिद सिद्दीकी ने बताया कि हक़ूक़े हमसाया कैम्पेन के अंतर्गत पूरे राज्य में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एक अच्छा पड़ोसी होना सिफऱ् सामाजिक नहीं, बल्कि धार्मिक और नैतिक जि़म्मेदारी भी है। इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में प्रतिभागियों को अभियान के उद्देश्यों, कार्ययोजना और व्यवहारिक क्रियान्वयन की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रदेशभर से जमाअत के पदाधिकारी, जि़ला अध्यक्षगण, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सुल्ताना परवीन, मोबिन ख़ान, रज़ा कुरैशी, श्री एजाज़ अहमद, ओबैदुल्लाह ख़ान, गुलशेर अहमद, अमानुल्लाह आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट