कारोबार

रायपुर में सेंट्रल इंडिया रायन स्कूल खेल महोत्सव का भव्य आयोजन
04-Nov-2025 3:22 PM
रायपुर में सेंट्रल इंडिया रायन स्कूल खेल महोत्सव का भव्य आयोजन

रायपुर, 4 नवंबर। रायन इंटरनेशनल स्कूल ने बताया कि रायन स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में सेंट्रल इंडिया रायन स्कूल स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025-26 का सफल आयोजन किया। इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव में मध्य भारत के 11 रायन स्कूलों के छात्र-खिलाडिय़ों ने एथलेटिक्स, क्रिकेट और फुटबॉल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस भव्य आयोजन के उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. अर्चना साहू (पीएच.डी. स्कॉलर, पीटीआरएसयू, रायपुर) रहीं, जिन्होंने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उनके प्रेरणादायक संबोधन ने कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया।

स्कूल ने बताया कि फेस्टिवल में कुल 344 विद्यार्थियों ने भाग लिया। फुटबॉल में 20 लीग और 8 नॉकआउट मैच खेले गए, जबकि क्रिकेट में 18 रोमांचक मुकाबले हुए। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 162 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया, जिनमें कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। एथलेटिक्स इवेंट्स स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कोटा में आयोजित किए गए, जिसमें रायन इंटरनेशनल स्कूल, रायपुर ने 213 अंकों के साथ चैंपियनशिप जीती। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, रायपुर 150 अंकों के साथ प्रथम उपविजेता और सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, दुर्ग 71 अंकों के साथ द्वितीय उपविजेता रहा।


अन्य पोस्ट