कारोबार

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 में बैंक ऑफ बड़ौदा का वॉकाथॉन
04-Nov-2025 3:20 PM
सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 में बैंक ऑफ बड़ौदा का वॉकाथॉन

रायपुर, 4 नवंबर। बैंक ऑफ़ बड़ौदा रायपुर अंचल ने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर रायपुर शहर में अवस्थित बैंक के सभी प्रशासनिक कार्यालयों, शाखाओं के स्टाफ सदस्यों द्वारा दिनांक 03.11.2025 को प्रात: तेलिबांधा रायपुर में वॉकाथॉन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ईमानदारी, पारदर्शिता एवं भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण हेतु जनजागरूकता फैलाना था।

बैंक ने बताया कि कार्यक्रम की गरिमामयी उपस्थिति में अंचल प्रमुख, महाप्रबंधक श्री दिवाकर पी. सिंह,  उप महाप्रबंधक, अनुपालन एवं आश्वासन डॉ. आर. के. मोहंती, उप महाप्रबंधक, (व्यवसाय विकास) श्री भरतकुमार चावड़ा तथा क्षेत्रीय प्रमुख रायपुर उप महाप्रबंधक श्री किसलय प्रसाद सहित शहर के विभिन्न शाखाओं कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालकगण एवं स्टाफ सदस्य सम्मिलित हुए। आप सभी ने अपने सम्बोधन में भ्रष्टाचारमुक्त रहकर सतर्कतापूर्वक कार्य करते हुए देशहित को सर्वोपरि रखने पर बल दिया।

बैंक ने बताया कि वॉकाथॉन में बड़ी संख्या में कर्मचारियों एवं प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने भ्रष्टाचार को ना कहें, राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध रहें जैसे नारों के साथ समाज में जागरूकता का संदेश प्रसारित किया।


अन्य पोस्ट