कारोबार

माहेश्वरी महिला समिति गोपाल मंदिर ने किया आंवला नवमी वन भोज आयोजित
03-Nov-2025 2:56 PM
माहेश्वरी महिला समिति गोपाल मंदिर ने किया आंवला नवमी वन भोज आयोजित

रायपुर, 3 नवंबर। माहेश्वरी महिला समिति की अध्यक्षा प्रगति कोठारी ने बताया कि गोपाल मंदिर द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आंवला नवमी के पावन अवसर पर वन भोज का आयोजन बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। यह आयोजन मोतीबाग, रायपुर में संपन्न हुआ, जिसमें समिति की सभी महिलाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया।

अध्यक्षा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत आंवला पूजन एवं आराधना से हुई। महिलाओं ने मिलकर धर्म, संस्कृति और प्रकृति के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात सभी ने मिलकर स्वादिष्ट भोज का आनंद लिया और गेम्स, तंबोला जैसे मनोरंजक खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेलों मे क्रमश: राम कुंवर भूतड़ा ,मधु नत्थानी, अंजू मल एंव नीलिमा लढ्ढा विजयी हुई।

 

अध्यक्षा ने बताया कि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समिति की कार्यकारिणी सदस्याएँ — प्रतिभा नथानी, मधुलिका नथानी, शशी बागड़ी, संगीता चांडक, शशी एन. मोहता, शशी सारडा,सुनीता लढ्ढा, मधु राठी, नीलिमा लढ्ढा, नीना राठी, नंदा भट्टड़ — सहित समाज की 90 से 100 महिलाओं ने पूरे उत्साह से भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।

अध्यक्षा ने बताया कि महिला समिति द्वारा आयोजित यह वन भोज न केवल सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक ही नहीं बल्कि सौहार्द, एकता और आनंद का सुंदर संदेश भी देता है। हमारा उद्देश्य परंपरा को जीवित रखते हुए महिलाओं के बीच एकता, अपनापन और आनंद का वातावरण बनाना है। हर वर्ष इस आयोजन से हमें समाज में संस्कार और सद्भाव का संदेश देने की प्रेरणा मिलती है।


अन्य पोस्ट