कारोबार

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जनसम्पर्क अधिकारी नायर को भावपूर्ण विदाई
01-Nov-2025 2:55 PM
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जनसम्पर्क अधिकारी नायर को भावपूर्ण विदाई

रायपुर, 1 नवंबर। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि विमल नायर, वरिष्ठ प्रबंधक (जनसम्पर्क), को बैंक की सेवा से सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावपूर्ण विदाई दी गई। उन्होंने लगभग 40 वर्षों तक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की निष्ठापूर्वक सेवा की। श्री नायर वर्ष 1986 से बैंक से जुड़े हुए थे और अपने पूरे कार्यकाल में उन्होंने उल्लेखनीय योगदान दिया।

बैंक ने बताया कि वे राज्य सरकार के अधिकारियों, पुलिस विभाग, अन्य सरकारी संस्थानों तथा बैंक के विशिष्ट ग्राहकों के साथ उत्कृष्ट समन्वय और संपर्क के लिए विशेष रूप से जाने जाते थे। पिछले 15 वर्षों से वे रायपुर में बैंक के जनसम्पर्क कार्यों का कुशलतापूर्वक संचालन कर रहे थे और छत्तीसगढ़ राज्य में बैंक की छवि और पहचान को सुदृढ़ करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके प्रयासों से बैंक की प्रतिष्ठा और जनसंपर्क में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।

बैंक ने बताया कि रायपुर स्थित बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख बी.आर. राम कृष्ण नाइक, मोहन सी. सेमुअल (भूतपूर्व डीजीएम),  एन. दुबे (डीआरएच) तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने श्री नायर को उनके बहुमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि तथा शांतिपूर्ण जीवन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।


अन्य पोस्ट