कारोबार
रायपुर, 1 नवंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव बशीर अहमद खान ने बताया कि मणिपुर फेंसिंग चैंपियनशिप द्वारा फेंसिंग चैंपियनशिप ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में 27वीं सब-जुनियर (14 वर्ष से कम) राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप (बालक एवं बालिका) का आयोजन इम्फाल (मणिपुर) में किया जा रहा है।
महासचिव ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य की सब-जुनियर बालक एवं बालिका वर्ग की 28 सदस्यीय फेंसिंग टीम भाग ले रही है। ज्ञात रहे कि छत्तीसगढ़ सीनियर पुरुष एवं महिला फेंसिंग टीम के गठन हेतु चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया था जिसमें प्रदर्शन के आधार पर खिलाडिय़ों की सूची तैयार की गई थी। चयन स्पर्धा पश्चात खिलाडिय़ों का विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य की सब-जुनियर बालक एवं बालिका फेंसिंग टीम की घोषणा की।
महासचिव ने बताया कि उपरोक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य की सब-जुनियर बालक एवं बालिका फेंसिंग टीम को खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जाने-आने का रेल्वे किराया एवं दैनिक यात्रा भत्ता प्रदान एवं ट्रैकसूट प्रदान किया गया।
महासचिव ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य की सब-जुनियर फेंसिंग टीम उक्त चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को दुर्ग से रवाना होकर दिनांक 02 नवम्बर 2025 को इम्फाल पहुंचेगी तथा दिनांक 11 नवम्बर 2025 को वापस दुर्ग आयेगी।


