कारोबार

शिकायत निवारण समिति की बैठक में कैट ने जीएसटी सरलीकरण पर दिए कई सुझाव
01-Nov-2025 2:51 PM
शिकायत निवारण समिति की बैठक में कैट ने जीएसटी सरलीकरण पर दिए कई सुझाव

रायपुर, 1 नवंबर। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी, छ.ग. इकाई के चेयरमेन जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, छ.ग. इकाई के अध्यक्ष  परमानंद जैन, महामंत्री सुरेन्द्र सिंह एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कॉन्फ्रेंस हॉल, नया सर्किट हाउस, सेक्टर-24, नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित राज्य स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक में कैट ने जीएसटी के सरलीकरण एवं विसंगतियों को दूर करने हेतु सुझाव दिये।

श्री पारवानी ने बताया कि राज्य स्तरीय शिकायत निवारण समिति (जीआरसी) की बैठक संपन्न हुई। जिसमे विभिन्न व्यापारिक-औद्योगिक संगठनो एवं पदाधिकारियों से प्राप्त सुझावों को लेकर कैट का एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रिंसीपल कमिश्नर, (सेन्ट्रल जीएसटी, भोपाल, मध्यप्रदेश) श्री मानस आर. मोहंती जी, मुख्य आयुक्त (कस्टम, केंद्रीय उत्पाद शुल्क, केंद्रीय जीएसटी) श्री पराग चकोर बोरकर जी, एवं राज्य जीएसटी आयुक्त, श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा जी से मिलकर कैट ने जीएसटी के सरलीकरण एवं  विसंगतियों को दूर हेतु सुझाव दिये


अन्य पोस्ट