कारोबार

वरिष्ठ संरक्षकों, सलाहकारों एवं पूर्व अध्यक्षों का सम्मान, अहम मुद्दों पर सराफा एसो. की चर्चा
28-Oct-2025 2:49 PM
वरिष्ठ संरक्षकों, सलाहकारों एवं पूर्व अध्यक्षों का सम्मान, अहम मुद्दों पर सराफा एसो. की चर्चा

आमसभा में 300 व्यापारी रहे उपस्थित

रायपुर, 28 अक्टूबर। रायपुर सराफा एसोसिएशन कि आम सभा अध्यक्ष धरमचंद भंसाली एवं सचिव जितेन्द्र गोलछा के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें रायपुर सराफा एसोसिएशन के 1961 से लेकर आज तक जो वरिष्ठ संरक्षक सलाहकार एवं पूर्व अध्यक्ष रहे जिनके योगदान से रायपुर सराफा एसोसिएशन आज जिस मुकाम तक आया उन्हें सराफा अलंकरण रत्न से सम्मानित किया गया।

श्री भंसाली एवं श्री गोलछा ने बताया कि उसके बाद सराफा की आमसभा आयोजित की गई। जिसमें आम सभा में निम्न विषयों पर आम सहमति से निर्णय लिया गया। 1 धारा 411/317 महाराष्ट्र राज्य में जो सरलीकरण हुआ है वैसा छत्तीसगढ़ में भी करवाने हेतु प्रयास, 2 नगद लेन देन कि सीमा को बढ़ाने हेतु पहल,  3 छतीसगढ सराफा एसोसिएशन के चुनाव में मत देने कि पात्रता में वृद्धि हेतु चर्चा  सबसे अहम मुद्दा जो पूर्व घोषित चार अवकाश होते थे जिसमें 15अगस्त, 26जनवरी, महावीर जयंती, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अवकाश को पूर्ण रूप से हटा दिया गया है।

 

श्री भंसाली एवं श्री गोलछा ने बताया कि आयोजित आम सभा में उपरोक्त विषयों पर सर्वसम्मति से विचार-विमर्श कर सर्वहित एवं संस्था हित के लिए पास किया गया।

श्री भंसाली एवं श्री गोलछा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम मेंलगभग 300 के आसपास व्यापरियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी जिसमें प्रमुख रामकुमार अग्रवाल,शिवराज भंसाली भीखकम कोचर राजेंद्र शर्मा, बरडिय़ा प्रकाश गोलछा संजय कानूगा प्रहलाद सोनी प्रदीप, खेमराज बैद लक्ष्मीनारायण लाहोटी राजेश गोलछा पवन अग्रवाल हरख मालू उत्तम गोलछा  चंद्रकांत भाई शाह राजू शाह हरीश डागा नीलेश सेठ विनय गोलछा संजय देशमुख विकास जैन विनय भंसाली आदि प्रमुख एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्य एवं अन्य।


अन्य पोस्ट