कारोबार

ग्रेट स्पोर्ट्स कल्चर क्लब से श्वेता को वूमेन आइकॉन नेशनल अवार्ड
28-Oct-2025 2:49 PM
ग्रेट स्पोर्ट्स कल्चर क्लब से श्वेता को वूमेन आइकॉन नेशनल अवार्ड

रायपुर, 28 अक्टूबर। रायपुर स्थित शक्ति वाला वेल फेयर फाउंडेशन की संस्थापिका एवं प्रदेश अध्यक्षा श्वेता ठाकुर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 24 अक्टूबर को ग्रेट स्पोर्ट्स कल्चर क्लब इंडिया के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया।

 श्वेता ने बताया कि इसके संस्थापक एवं राष्ट्रीय प्रधान नवदीप सिंह के द्वारा हॉकी के जादूगर ध्यानचंद को यह सम्मान समारोह समर्पित किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी, कोच कलाकार, समाजसेवी, गायक को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्वेता ने बताया कि उन्हें सोशल वर्क के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट