कारोबार

100 से अधिक पौधे लगाकर माहेश्वरी युवा मंडल ने सम्पूर्ण देखभाल की ली जिम्मेदारी
28-Oct-2025 2:46 PM
100 से अधिक पौधे लगाकर माहेश्वरी युवा मंडल ने सम्पूर्ण देखभाल की ली जिम्मेदारी

पूर्व सीएसआईडीसी अध्यक्ष मुुंंदड़ा और पूर्व एनआरडीए चेयरमैन बजाज ने लगाए पौधे

रायपुर, 28 अक्टूबर। माहेश्वरी युवा मंडल के अध्यक्ष रोमिल राठी एवं सचिव परेश भट्टर ने बताया कि मंडल द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन माहेश्वरी भवन डुंडा में किया गया । इसके संयोजक माहेश्वरी युवा मंडल उपाध्यक्ष वरुण नत्थानी थे। जिसमे समाज के वरिष्ठ गणमान्य एवम युवा साथियों ने बढ़-चढ़ के शामिल हुए। जिसमे मुख्य रूप से कदम एवम क्रीपर के पौधे लगाए गए ।

 

श्री राठी एवं श्री भट्टर ने बताया कि सर्वप्रथम माहेश्वरी प्रदेश सभा के अध्यक्ष सुरेश मूंधड़ा द्वारा पौधा लगा के कार्यक्रम की शुरुआत की गई उसके पश्चात प्रदेश सभा के कोषा अध्यक्ष  मनोज राठी माहेश्वरी सभा रायपुर के सचिव आलोक बागड़ी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं सभा के वरिष्ठ एवं युवा साथियों ने वृक्षारोपण किया इसमें 100 से अधिक पौधे लगाए गए एवं उनकी सम्पूर्ण देखभाल की जवाबदारी ली गई।

श्री राठी एवं श्री भट्टर ने बताया कि माहेश्वरी युवा मंडल द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता छगनलाल मुुंंदड़ा एवं के पूर्व चेयरमैन एनआरडीए श्यामसुंदर बजाज ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर के वृक्षारोपण किया एवं युवा मंडल टीम की हौसला बढ़ाया । कार्यक्रम को सफल बनाने में माहेश्वरी प्रदेश सभा एवं माहेश्वरी युवा मंडल एवं माहेश्वरी युवा मंडल (महिला समिति) का योगदान रहा।


अन्य पोस्ट