कारोबार

5.40 लाख करोड़ वस्तु व्यापार और सेवा क्षेत्र में 65 हजार करोड़ की रिकॉर्डतोड़ बिक्री-कैट
25-Oct-2025 3:43 PM
5.40 लाख करोड़ वस्तु व्यापार और सेवा क्षेत्र में 65 हजार करोड़ की रिकॉर्डतोड़ बिक्री-कैट

पीएम का वोकल फॉर लोकल और स्वदेशी दिवाली का आह्वान जनता में गहराया-अमर

रायपुर, 25 अक्टूबर। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी, प्रदेश चेयरमेन श्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश चेयरमेन श्री विक्रम सिंहदेव, श्री प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल ने बताया कि रिसर्च शाखा कैट रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के आधार पर देशभर के 60 प्रमुख वितरण केंद्रों  जिनमें सभी राज्यों की राजधानियाँ एवं टियर-2 और टियर-3 शहर शामिल हैं।

 

श्री पारवानी ने बताया कि सर्वेक्षण पर आधारित विस्तृत दिवाली त्यौहार बिक्री 2025 पर रिसर्च रिपोर्ट जारी की है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार इस वर्ष दिवाली त्यौहार की बिक्री छत्तीसगढ मे लगभग 15250 हजार करोड़ रूपये  से 16000 हजार करोड़ रूपये का व्यापार हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष दिवाली पर देशभर में कुल बिक्री 6.05 लाख करोड़ तक पहुँची, जिसमें 5.40 लाख करोड़ का वस्तु व्यापार और 65 हज़ार करोड़ का सेवा व्यापार शामिल है। जो अब तक का देश के व्यापार इतिहास का सबसे बड़ा त्योहारी कारोबार है।

श्री पारवानी ने बताया कि रिपोर्ट यह दर्शाती है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जीएसटी दरों में राहत और स्वदेशी अपनाने के मजबूत ब्रांड एंबेसडर के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को अभूतपूर्व रूप से प्रेरित किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी का वोकल फॉर लोकल और स्वदेशी दिवाली का आह्वान जनता के बीच गहराई से गूँजा 87 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने भारतीय वस्तुओं को विदेशी वस्तुओं के मुकाबले प्राथमिकता दी।


अन्य पोस्ट