कारोबार

तीसरे एशियन यूथ गेम्स बहरीन में बैसवाड़े बने टेकनीकल ऑफिशियल
25-Oct-2025 3:41 PM
तीसरे एशियन यूथ गेम्स  बहरीन में बैसवाड़े बने टेकनीकल ऑफिशियल

रायपुर,  25 अक्टूबर। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तकनीकी समिति के सदस्य एवं अन्तर्राष्ट्रीय अंपायर विनय बैसवाड़े ने बताया कि उनका चयन टेकनीकल ऑफिशियल के रूप में दिनांक 26 से 30 अक्टूबर 2025 तक मनामा, बहरीन में आयोजित 3वीं एशियन यूथ गेम्स 2025 (टेबल टेनिस) हेतु किया गया है। इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए भारत से एकमात्र श्री विनय बैसवाड़े का चयन टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में हुआ है।  

श्री बैसवाड़े ने बताया कि एशियन यूथ गेम्स का मुख्य उद्देश्य युवा खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करना और उनके खेल विकास को बढ़ावा देना है।  टेबल टेनिस प्रतियोगिता बालक एकल, बालिका एकल एवं मिश्रित युगल हेतु कुल मिलाकर 03 वर्गों में आयोजित की जायेगी।  इसके पूर्व भी श्री विनय बैसवाड़े कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में टेकनीकल ऑफिशियल  के रूप में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।


अन्य पोस्ट