कारोबार

जीवन रक्षक विज्ञान और नैदानिक उत्कृष्टता को नए आयाम देने देशभर के विशेषज्ञ आएंगे रायपुर
24-Oct-2025 4:06 PM
जीवन रक्षक विज्ञान और नैदानिक उत्कृष्टता को नए आयाम देने देशभर के विशेषज्ञ आएंगे रायपुर

नवाचार, सहयोग और करुणा का उत्सव मनाने वाले क्रिटिकॉन 2025 की मेजबानी हमारा गर्व-डॉ. दवे

रायपुर, 24 अक्टूबर।  डॉ. संदीप दवे, प्रबंध निदेशक एवं मेडिकल डायरेक्टर, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल और क्रिटिकॉन 2025 के संरक्षक ने बताया कि 25-26 अक्टूबर को रायपुर क्रिटिकॉन 2025 की मेज़बानी करने जा रहा है- यह क्रिटिकल केयर मेडिसिन पर आधारित एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मेलन है, जिसमें देश-विदेश के शीर्ष विशेषज्ञ एकत्रित होंगे। Where Critical Care Meets Clinical E&cellence थीम पर आधारित यह दो दिवसीय शैक्षणिक आयोजन रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन और कालिटी केयर इंडिया लिमिटेड और आईएमए रायपुर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

डॉ. दवे ने बताया कि मुंबई, चेन्नई, गुरुग्राम, सिकंदराबाद, वाराणसी, अहमदाबाद, नई दिल्ली, नागपुर, पुणे, रायपुर, हैदराबाद, भुवनेश्वर, रांची और बेंगलुरु से प्रसिद्ध चिकित्सक और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ इस आयोजन में भाग लेंगे। लगभग 1,000 प्रतिनिधि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडिशा और महाराष्ट्र से इस कॉन्क्लेव में शामिल होंगे, जिससे क्रिटिकॉन 2025 मध्य भारत में आयोजित होने वाले सबसे महत्वपूर्ण क्रिटिकल केयर सम्मेलनों में से एक बन जाएगा।

डॉ. दवे ने बताया कि इस सम्मेलन में देश के प्रमुख संस्थानों से आने वाले प्रसिद्ध इंटेसिविस्ट्स, एनेस्थेसियोलॉजिस्ट्स, पल्मोनोलॉजिस्ट्स, ट्रॉमा और इमरजेंसी विशेषज्ञों सहित स्वास्थ्य नवोन्मेषक भाग लेंगे। यह आयोजन क्रिटिकल केयर के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति पर विचार-विमर्श, अनुभव साझा करने और उभरती चुनौतियों के समाधान खोजने हेतु एक बहु-विषयी मंच प्रदान करेगा। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा जोड़ते हुए, दो विशिष्ट विदेशी विशेषज्ञ इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंग।

डॉ. दवे ने यह भी बताया कि रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में हम नवाचार, सहयोग और करुणा की भावना का उत्सव मनाने वाले इस आयोजन की मेज़बानी कर गर्व महसूस करते हैं। क्रिटिकॉन रायपुर 2025 हमारे निरंतर प्रयास का प्रतीक है- क्रिटिकल केपर के विज्ञान और कला को आगे बढ़ाने का। डॉ. अव्वास नक़वी, सीनियर कंसल्टेंट, इंटरनल मेडिसिन बताया कि क्रिटिकॉन 2025 चिकित्सकों और इंटेसिविस्ट्स के लिए विचार-विमर्श का एक अमूल्य मंच है। इंटरनल मेडिसिन के दृष्टिकोण को क्रिटिकल केयर चर्चा में शामिल करके हम अधिक समग्र रोगी प्रबंधन और बेहतर परिणाम सुनिश्चित कर सकते हैं।

डॉ. विशाल कुमार, सीनियर कंसल्टेंट एवं विभागाध्यक्ष, क्रिटिकल केयर ने बताया कि हमारा लक्ष्य है-भारत में क्रिटिकल केयर डिलीवरी को सशक्त बनाना और आपात चिकित्सा को अधिक सुरक्षित एवं प्रभावी बनाना।


अन्य पोस्ट