कारोबार

एडवर्टाइजिंग एजेंसिज एसो. ने विशेष बच्चों को खुशियां देकर सामाजिक दायित्व निभाया
19-Oct-2025 1:06 PM
एडवर्टाइजिंग एजेंसिज एसो. ने विशेष बच्चों को खुशियां देकर सामाजिक दायित्व निभाया

रायपुर, 19 अक्टूबर। एडवर्टाइजिंग एजेंसिज़ एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 16 अक्टूबर 2025  को रायपुर के मैगनेटो मॉल स्थित संतोष हॉल में एक विशेष चैरिटी कार्यक्रम सौगात खुशियों की का आयोजन किया गया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल के बच्चों को आमंत्रित किया गया, जहां उन्हें गिफ्ट्स और हैम्पर्स भेंट किए गए। इस कार्यक्रम मे मनोरंजन का विशेष आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने तंबोला खेल में बढ़-चढक़र भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान तंबोला और अन्य खेलों के विजेताओं को गोल्ड रिंग, सिल्वर कॉइन एवं कई आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

श्री सिंह ने बताया कि इस भावनात्मक व प्रेरणादायक अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री महेश दरयानी जी तथा विशेष अतिथि के रूप में श्री पन्ना दुबे जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं समन्वयन श्री अनिल जोतसिंघानी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में एसोसिएशन के संरक्षण  शिवाजी भाई,अजय जैन, महासचिव अफसर खान,इंदिरा जैन,मनमोहन पारेख आदि उपस्थित थे। सौगात खुशियों की सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज के प्रति दायित्व निभाने और विशेष बच्चों के जीवन में खुशियाँ लाने का एक सुंदर प्रयास था।


अन्य पोस्ट