कारोबार

पहलवान कन्हैयालाल कसार की पुण्यतिथि पर अधिकतम अंक वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान
19-Oct-2025 1:05 PM
पहलवान कन्हैयालाल कसार की पुण्यतिथि पर अधिकतम अंक वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान

रायपुर, 19 अक्टूबर। स्व. कन्हैयालाल कसार के परिवार ने बताया कि 23वीं पुण्यतिथि पर उनके कुश्ती के प्रति महान योगदान और व्यक्तित्व को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। उन्होंने अपने जीवन के 70 वर्ष तक समाज और देश की सेवा में समर्पित किया और रायपुर शहर एवं छत्तीसगढ़ का नाम ऊँचा किया। वे हर जाति और धर्म के लोगों को कुश्ती सिखाते थे। उस्ताद जी समाज में जब छुआछुत का बोलबाला था तब सभी जाति धर्म के लोगों को कुश्ती सिखाते थे।

परिवार ने बताया कि उस्ताद जी न कि कुश्ती में बल्कि समाज सेवा में कई जरूरमंद परिवारों की बेटियों की शादी में आर्थिक मदद की। उनका सपना था कि हर बच्चों को न्यूनतम शुल्क में अच्छी शिक्षा मिले। उसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने रायपुर कान्वेंट उ.मा.शाला की नींव रखी। जिसमें हजारों छात्रों को शिक्षा के माध्यम से ऊँचाईयों तक छूने का अवसर मिला।

परिवार ने बताया कि उनकी सरलता और विनम्रता का यह आलम था कि बड़े से बड़े राजनेता,कई प्रतिष्ठित लोग उनके व्यक्तिव से प्रभावित होकर उन्हें सम्मान देते थे। वे कहते थे कि जितना हो सके दूसरों की मदद करो, अच्छा व्यवहार करो, और हमेंशा अपने माता-पिता बड़ों का सम्मान करो। रायपुर कान्वेंट उ.मा.वि. गुढिय़ारी में अधिकतम अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया।


अन्य पोस्ट