कारोबार
रायपुर, 19 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शंकर बजाज एवं सचिव लव बंसल ने बताया कि भनपुरी मे जीर्णोद्धार एवं नवीन साजसज्जा से सज्जित फेडरेशन के हॉल का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री ओ.पी.चौधरी के करकमलों द्वारा मंगलवार दोपहर एक बजे हुआ ।रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू एवं औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष राज़ीव अग्रवाल विशिष्ट अतिथि थे। शर्मा गुडाखू परिवार के आर्थिक सहयोग से ये हॉल का जीर्णोद्धार हुआ है।ऑडिटोरियम मे लगभग डेढ़ सौ लोगो के बैठने की क्षमता है।
मंत्री श्री चौधरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ बहुत तेज़ी से विकास कर रहा है । व्यापारिओ और उद्योगपतियों के योगदान को उन्होंने सराहा। उन्होंने कहा सरकार व्यापारिओ की हर संभव मदद करेगी। जीएसटी के सुधार एवं आम जनता को हुई राहत का उन्होंने विस्तृत विवरण दिया । विधायक मोतीलाल साहू ने कहा रायपुर ग्रामीण मे अब मूलभूत सुविधाएँ और ज़्यादा गति से आकार ले रही है।सीएसआईडीसी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल जी ने उद्योगों को दी जाने वाली सुविधाओं के विस्तार को समझाया।
श्री बजाज एवं श्री बंसल ने बताया कि पूर्णत: वातानुकूलित एवं आधुनिक साउंड सिस्टम एवं सुविधाओं से लैस ये हॉल व्यापारिक गतिविधियों के आयोजन हेतु समर्पित किया गया फ़ेडरेशन के लगभग ढाई सौ उद्योगपति सदस्य समारोह मे उपस्थित थे।ज्ञातव्य हो की छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्रीज़ लगभग साठ साल पुरानी पंजीकृत लघु एवं मध्यम उद्योगपतियों एवं व्यापारियो की संस्था है।अध्यक्ष शंकर बजाज ने सभी व्यापारियों का समारोह मे स्वागत किया।टाटा सोलर द्वारा वहाँ पर एक प्रस्तुतिकरण भी दिया गया।


