कारोबार
मुस्लिम इंटेलेक्चुअल फोरम का सम्मान समारोह रायपुर में सम्पन्न
18-Oct-2025 3:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 18 अक्टूबर। उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह शहीद स्मारक भवन में सम्पन्न हुआ। फोरम के विशेष प्रवक्ता मों. बशीर खान सिराजी ने बताया कि 400 छात्र–छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो से और टॉपर्स को मेडल देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर सैय्यद अहमद ने अपने उद्बोधन में सभी छात्र–छात्राओं को मेहनत पर भरोसा, शिक्षा के प्रति समर्पण, लगन और आत्म-नियंत्रण, सकारात्मक सोच, परिवार से मार्गदर्शन लेना तथा स्क्रीन टाइम कम करना जैसे शिक्षा के महत्वपूर्ण सुझाव बच्चों को दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्ताफ हुसैन हाजी (आई.एस.एस.) उप महानिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों को हर संभव शिक्षा हासिल करने के साथ समृद्धि के साथ जीवन जीने की शिक्षा पर जोर दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


