कारोबार
जेपी इंटरनेशनल बना ओवरऑल विजेता
कांकेर, 14 अक्टूबर। जे पी इंटरनेशनल स्कूल ने बताया कि 10 से 12 अक्टूबर तक आयोजित एमपावर इंटर स्कूल टेबल टेनिस, बैडमिंटन और शतरंज टूर्नामेंट ने जिले में खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को एक नई ऊंचाई दी। तीन दिवसीय इस आयोजन में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और ओडिशा के प्रतिष्ठित स्कूलों से कुल 180 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देना था।
स्कूल ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुआ, जिसमें खिलाडिय़ों की मार्चपास्ट ने पूरे परिसर को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया। सभी प्रतिभागी स्कूलों के छात्र-छात्राएं अपने-अपने ध्वजों के साथ अनुशासित पंक्तियों में मैदान पर पहुंचे, जिसे देखकर दर्शकों ने तालियों की गूंज से उनका स्वागत किया। मार्चपास्ट के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समारोह को और भी जीवंत बना दिया।
स्कूल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत एक भावनात्मक स्वागत गीत से हुई, जिसमें छात्राओं ने उड़ानेंहैंतमन्ना जैसे प्रेरणादायक गीत पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। यह प्रस्तुति खेलों में महिला भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्यसेतैयारकीगई थी, जिसमें लड़कियों की खेलों में भागीदारी, संघर्ष और सफलता की कहानी को नृत्य और भाव-भंगिमाओं के माध्यम से जीवंत किया गया।
स्कूल ने बताया कि इस प्रस्तुति की थीम ‘समान अवसर और महिला सशक्तिकरण’ थी, जो दर्शकों के दिलों को छू गई। मंच पर आत्मविश्वास से भरे कदमों के साथ छात्राओं ने जब उड़ानें हैं तमन्ना की धुन पर नृत्य किया, तो पूरा सभागार तालियों की गूंज से गूंज उठा। जुम्बा ड्रिल विशेष आकर्षण रहा, जिसमें छात्राओं ने खेल और फिटनेस को समर्पित ऊर्जावान नृत्य के माध्यम से आत्मविश्वास और सामूहिकता का प्रदर्शन किया।


