कारोबार
छत्तीसगढ़ सिख समाज और लायंस क्लब रायपुर कैपिटल का आयोजन
रायपुर, 4 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने बताया कि इस दान महाकुंभ का उद्देश्य घरों में पड़े अतिरिक्त साफ-सुथरे कपड़े, कम्बल, ज्ञान वर्धक, प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें, बर्तन, घरेलू सामान और अन्य उपयोगी वस्तुएँ इक_ा करके जरूरतमंदों तक पहुँचाना है।
श्री सिंघोत्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने सभी वर्गों से अपील की है कि वे आगे भी अपने परिवार और मित्रो के घरों में रखे अतिरिक्त सामान, बर्तन, किताबें, राशन, तथा नगद राशि दान देकर इस पुण्य कार्य का हिस्सा बनें। छत्तीसगढ़ सिख समाज के इस दान महाकुंभ में लायंस क्लब रायपुर कैपिटल की महिला सदस्यों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया क्लब की महिला सदस्यों ने महिलाओं के कपड़े कंबल स्वेटर के अलावा बच्चों एवं पुरुषों के कपड़े भी अच्छे से धोकर, आयरन कर प्लास्टिक पैकेट में पैक करके पंजाब बाढ़ पीडि़तों एवं अन्य जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ सिख समाज को दान किया।
श्री सिंघोत्रा ने बताया कि लायंस क्लब रायपुर कैपिटल की अध्यक्ष लॉयन कनीज सिद्दीकी, सचिव लायन अमरजीत कौर ढल्ला, कोषाध्यक्ष लायन भोजराज साहू एवं क्लब की महिला सदस्यों ने छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के इस दान महाकुंभ में सहयोग किया। लायंस कनीज सिद्दीकी ने कहा कि वे मानव कल्याण के कार्य के नाते सेवा कार्य करते हैं।


