कारोबार

सफल असेसमेंट के सुचारू और प्रभावी क्रियान्वयन हेतु ज्ञानगंगा में हुई सीबीएसई आईटी टीचर्स ट्रेनिंग
04-Oct-2025 3:26 PM
सफल असेसमेंट के सुचारू और प्रभावी क्रियान्वयन हेतु ज्ञानगंगा में हुई सीबीएसई आईटी टीचर्स ट्रेनिंग

रायपुर, 4 अक्टूबर। ज्ञान गंगा एजुकेशनल एकेडमी ने बताया कि गत दिनों एक महत्वपूर्ण सीबीएसई स्टूडेंट असेसमेंट फॉर अडेप्टिव लर्निंग (सफल) आईटी टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम की मेजबानी की। यह कार्यक्रम स्कूलों में सफल असेसमेंट के सुचारू और प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नोडल आईटी प्रोफेशनल्स को जागरूक और मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न संस्थानों से आए 200 से अधिक आईटी फैकल्टी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

एकेडमी ने बताया कि इस अवसर पर सीबीएसई से आए विशिष्ट संसाधन व्यक्ति योगेश तंवर, असिस्टेंट सेक्रेटरी (अकादमिक), सीबीएसई दिल्ली तथा राहुल कुमार, मास्टर ट्रेनर ने सत्र की शोभा बढ़ाई। प्राचार्या प्रतिमा राजगोर ने सीबीएसई की नई पहलों को प्रभावी ढंग से अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर जोर देते हुए बताया कि यह नीति कौशल आधारित शिक्षा को बढ़ावा देती है, जिसमें रटने की बजाय कौशल और व्यावहारिक समझ पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

 

एकेडमी ने बताया कि उन्होंने यह भी कहा कि सफल असेसमेंट तभी सफल होगा जब इसे विद्यार्थी-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह अपनाया जाएगा। योगेश तंवर ने स्टूडेंट असेसमेंट फॉर अडेप्टिव लर्निंग के उद्देश्य और महत्व पर जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों की कौशल-आधारित क्षमता को परखना है, न कि केवल रटने की आदत को।

एकेडमी ने बताया कि उन्होंने इस प्रणाली से जुड़े भ्रांतियों को दूर करते हुए इसके माध्यम से कौशल-आधारित शिक्षा को सशक्त बनाने की भूमिका समझाई तथा सत्र 2025-26 के लिए असेसमेंट प्रक्रिया का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। इस वर्ष असेसमेंट के लिए ऑनलाइन और पेन-पेपर दोनों मोड उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद राहुल कुमार ने प्रतिभागियों को सफल के डिजिटल वर्कफ़्लो से परिचय कराया। उन्होंने असेसमेंट प्लेटफॉर्म को सुचारू रूप से संचालित करने और स्कूल स्तर पर उसकी तैयारी सुनिश्चित करने के लिए व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया।


अन्य पोस्ट