कारोबार
रायपुर, 4 अक्टूबर। राजीव पाण्डेय शासकीय महाविद्यालय ने बताया कि भाठागांव में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य, खेल एवं स्वच्छता संबंधी विविध कार्यक्रमों का आयोजन प्राचार्य डॉ. रेणु माहेश्वरी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक किया गया। 25 सितम्बर को हमर अस्पताल शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भाठागांव के सहयोग व महाविद्यालय की रेड क्रॉस एवं रा.से.यो. इकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ।
महाविद्यालय ने बताया कि इस दौरान मेडिकल टीम — डॉ. अमोध उपाध्याय (प्रभारी चिकित्सा अधिकारी), डॉ. रितिका जेनिफर (चिकित्सा अधिकारी), डॉ. राहुल चोपड़ा (दन्त चिकित्सक), श्री कोमल कुमार साहू (फार्मासिस्ट), श्रीमती सरला देवांगन (लैब टेक्निशियन), श्री केशव प्रसाद (एस.टी.एस), श्री रामप्रताप अंसारी (चतुर्थ श्रेणी) एवं श्रीमती रानु साहू (स्टाफ नर्स) — द्वारा विद्यार्थियों एवं स्टाफ का ब्लड टेस्ट एवं सिकल सेल परीक्षण किया गया। शिविर में डॉ. राहुल चोपड़ा ने दैनिक दंत देखभाल तथा तम्बाखू एवं धूम्रपान के दुष्प्रभाव पर व्याख्यान द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक किया। इस शिविर से 111 विद्यार्थी एवं स्टाफ लाभान्वित हुए।
महाविद्यालय ने बताया कि 22 एवं 27 सितम्बर को भारतीय ज्ञान परंपरा के संवर्धन हेतु पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें शतरंज, कंचा, कुर्सी दौड़, स्लो साइकिलिंग, भौंरा एवं बिल्लस शामिल थे। विद्यार्थियों का उत्साह देखने लायक था।
इन खेलों में प्रेम सोनकर ने शतरंज में, खुशबू बावरिया (क्च.स्ष्. ढ्ढ स्द्गद्व) ने कुर्सी दौड़ में, सोमनाथ निर्मलकर ने कंचा में, प्रिंस दास मानिकपुरी (क्च.ष्टशद्व. ढ्ढ स्द्गद्व) और तनेश्वरी ध्रुव (क्च.ष्टशद्व. ढ्ढ स्द्गद्व) ने स्लो साइकिलिंग में, प्रिंस दास मानिकपुरी ने भौंरा में तथा तुषार सेन (क्च.ष्टशद्व. ढ्ढ स्द्गद्व) और संध्या देवांगन (क्च.्र. ढ्ढढ्ढढ्ढ स्द्गद्व) ने बिल्लस प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की। 27 सितम्बर को स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। हृस्स् स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण एवं अध्यापन कक्षों की साफ-सफाई, प्लास्टिक कचरे एवं रैपर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने स्वच्छता की शपथ ली। इस अभियान में 30 स्वयंसेवक एवं 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। महाविद्यालय परिवार ने इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी और खेल भावना का संदेश दिया। इस आयोजन में निधि भट्ट, रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमती अदिती भगत, सदस्य, डॉ. कौशिल्या साहू, प्रभारी रेड क्रॉस, डॉ. मुकेश चक्रधर व श्री शिवम सुखदेवे, खेल प्रभारी, तथा डॉ. सुनीता अग्रवाल, डॉ. गौरी वर्मा, श्रीमती चंद्रकला पटेल ने सक्रिय भूमिका निभाई।


