कारोबार

एमएमआई एनएच वॉकथॉन में हजारों ने भाग ले स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का लिया संकल्प
04-Oct-2025 3:22 PM
एमएमआई एनएच वॉकथॉन में हजारों ने भाग ले स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का लिया संकल्प

रायपुर, 4 अक्टूबर। एमएमआई नारायण हॉस्पिटल रायपुर ने बताया कि 14वें सीजन का वॉकथॉन आज सुबह शाहिद भगत सिंह चौक से उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। इस भव्य स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में हजारों लोगों ने भाग लिया और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया।

हॉस्पिटल ने बताया कि इस अवसर पर एमएमआई नारायण हॉस्पिटल रायपुर की कार्डियक टीम — डॉ. एस. एस पाढ़ी, डॉ सुनील गौणियाल, डॉ. पी.के. हरी, डॉ. वसीम खान एवं डॉ. स्नेहिल गोस्वामी, कार्डियक अनेसथेटिक डॉ राकेश चाँद मौजूद रहे। डॉक्टरों ने प्रतिभागियों को नियमित चलने के लाभों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वॉकिंग से हृदय स्वस्थ रहता है, ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल नियंत्रित रहता है, तनाव कम होता है और हार्ट अटैक की संभावना घटती है।

 

हॉस्पिटल ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सीआरपीएफ 211 बटालियन से इंस्पेक्टर राकेश सिंह की टीम, 65 बटालियन से इंस्पेक्टर नागेंद्र प्रताप सिंह, जिंदल ग्रुप से श्री प्रदीप टंडन से साजी लुकास उपस्थित रहे।

हॉस्पिटल ने बताया कि कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। 17 गिवअवे, जिसमें विजेता बनीं कांति कुमारी। इसके अलावा, जोश और फिटनेस से भरपूर जुम्बा डांस सेशन ने प्रतिभागियों का उत्साह दोगुना कर दिया।  फैसिलिटी डायरेक्टर श्री अजित बेल्लोमकोंडा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में रायपुर पुलिस, रायपुर ट्रैफिक पुलिस और नगर पालिका निगम का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया , जिन्होंने बेहतर प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की। इस पहल को भारी समर्थन मिला और हजारों प्रतिभागियों ने इस वॉकथॉन को सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ाया गया कदम बताया।


अन्य पोस्ट