कारोबार

रायपुर मरीन ड्राइव सफाई से पीएनबी की स्वच्छता-शपथ
26-Sep-2025 3:21 PM
रायपुर मरीन ड्राइव सफाई से पीएनबी की स्वच्छता-शपथ

रायपुर, 26 सितंबर। पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रमुख आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि अंचल एवं मंडल कार्यालय रायपुर द्वारा स्वच्छोत्सव- एक दिन, एक घंटा, एक साथ की थीम पर मनाये जा रहे राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन मरीन ड्राइव तेलीबांधा, रायपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अंचल प्रमुख समेत उप अंचल प्रबन्धक मनीष देबबर्मा तथा जी के सिंह , मण्डल प्रमुख वी के शर्मा उपस्थित रहे ।

श्री चतुर्वेदी ने बताया कि अंचल एवं मंडल कार्यालय के स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ रायपुर शहर की समस्त शाखाओं के स्टाफ सदस्यों ने मरीन ड्राइव परिसर की सफाई कर श्रमदान करने के साथ ही स्वच्छता बनाए रखने हेतु शपथ ली। यह उत्साही पीएनबी के स्टाफ सदस्यों का शानदार प्रयास था, जो स्वच्छता सुनिश्चित करने और कचरा मुक्त भारत को वास्तविकता बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित थे। अंचल प्रमुख महोदय ने स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में उपस्थित सभी लोगों को जागरूक किया।


अन्य पोस्ट