कारोबार
रायपुर, 26 सितंबर। राजकुमार कॉलेज ने बताया कि चीफ्स कप अंडर-19 बॉयज़ क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 की शुरुआत धमाकेदार मैचों के साथ हुई है, जिसमें कई रोमांचक मुकाबले देखे गए हैं। शुरुआती दौर में ही कुछ टीमों ने अपनी मजबूत स्थिति का प्रदर्शन किया है।
कॉलेज ने बताया कि मैच परिणाम-मैच 1: मेयो कॉलेज, अजमेर ने राजकुमार कॉलेज, राजकोट को 8 विकेट से हराया। मेयो कॉलेज ने राजकोट के 67/4 को 7.5 ओवर में 72/2 पर चेज कर लिया। मैच 2: राजकुमार कॉलेज, रायपुर ने डेली कॉलेज को 9 विकेट से हराया। डेली कॉलेज को 28 रन पर आउट कर दिया गयाऔर रायपुर ने 6.2 ओवर में 30/1 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
कॉलेज ने बताया कि मैच 3 : राजकुमार कॉलेज, रायपुर ने मेयो कॉलेज, अजमेर को 9 विकेट से हराया। रायपुर ने मेयो कॉलेज को 47 रन पर रोक दिया और 6.1 ओवर में 51/1 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच 4 : डेली कॉलेज, इंदौर ने राजकुमार कॉलेज, राजकोट को 9 विकेट से हराया। राजकोट को 40 रन पर आउट कर दिया गयाऔर डेली कॉलेज ने 4 ओवर में 44 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
कॉलेज ने बताया कि वर्तमान स्थिति-राजकुमार कॉलेज, रायपुर दो जीत के साथ टूर्नामेंट में आगे चल रहा है। मेयो कॉलेज, अजमेर और डेली कॉलेज, इंदौर ने एक-एक जीत हासिल की है। राजकुमार कॉलेज, राजकोट को अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए बेहतर प्रदर्शन करना होगा।आने वाले मैचों में टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना हैऔर टीमें नॉकआउट चरण में जगह बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी।


