कारोबार

इश्रे ईस्ट द्वितीय आरसीसी होगी छग में
25-Sep-2025 2:37 PM
इश्रे ईस्ट द्वितीय आरसीसी होगी छग में

कार्ययोजना चर्चा, वर्तमान स्थिति जायजा

रायपुर, 25 सितंबर। इंडियन सोसाइटी फॉर एचवैक रेफ्रिजरेशन एंड एयरकंडीशनिंग इंजीनियर्स रायपुर चैप्टर ने बताया कि द्वितीय रीजनल चैप्टर्स कॉन्फ्रेंस आयोजन की जिम्मेदारी प्राप्त हुई है। इस कार्यक्रम में इश्रे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंता कुमार दास, आरडी अमरेंद्र गोस्वामी के साथ विभिन राज्यों से आए डेलीगेट्स जैसे गुवाहाटी, रांची, भुवनेश्वर, कोलकाता एवं दिल्ली से भाग लेंगे।

इश्रे ने बताया कि आगामी कार्ययोजनाओं की चर्चा के साथ-साथ वर्तमान स्थिति की जायज़ा लिया जाएगा। रायपुर चैप्टर के प्रेसिडेंट सिद्धांत शर्मा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि ईशरे ने इस बार की आरसीसी का अवसर हमें दिया है; यह हमारी बड़ी जि़म्मेदारी है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति का परिचय देश के विभिन्न हिस्सों से आए डेलीगेट्स अनुभव करेंगे। यह कार्यक्रम 26-27 सितंबर को आयोजित होगा।


अन्य पोस्ट